कुछ दिनों पहले ही अदनान सामी ने एक पोस्ट शेयर किया था जहां उन्होंने अलविदा लिख सभी फैंस को चौंका दिया था. अदनान सामी ने इस पोस्ट के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर हुए सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे. अपनी शानदार आवाज और ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाले अदनान सामी के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस सोच में पड़ गए थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अदनान को अलविदा कहना पड़ा.
अदनान ने फैंस को दिया सरप्राइज
फैंस इसलिए भी शॉक्ड हो रहे थे कि क्योंकि सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस संग शेयर करते हैं. अदनान सामी की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी तगड़ी है. खासकर जबसे उन्होंने अपना वजन कम करके अपने ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर किए हैं, तब से उनकी फैन फॉलोइंग पहले सी भी ज्यादा बढ़ गई है. अदनान सामी के अकाउंट पर कुछ दिनों तक तो उनका अलविदा पोस्ट ही दिखता रहा, लेकिन अब उन्होंने एक और लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. अदनान ने एक म्यूजिक वीडियो का टीजर पोस्ट किया और लिखा- ''मेरा तरीका अलविदा कहने का..''.
आपको बता दें कि कई फैंस ने अदनान के पहले पोस्ट पर चिंता जताई थी. कई ने इसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी कनेक्ट कर कहा था कि ऐसे डराओ मत. वहीं कई लोगों ने कयास लगाते हुए इसे सिंगर का प्रमोशन गेम बताया था. ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि किसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की ये ट्रिक अब पुरानी हो चुकी है. कई दूसरे सेलेब्स भी अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अपने इंस्टा पोस्ट डिलीट कर चुके हैं. तो अब आप राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि ये तो अदनान के प्रमोशन करने का तरीका ही था. टीजर वीडियो में आप उन्हें गाते हुए सुन सकते हैं. अदनान सामी जल्द ही अपना नया गाना रिलीज करने वाले हैं.