scorecardresearch
 

अदनाम सामी ने पैसों के लिए छोड़ा पाकिस्तान, ली भारत की नागरिकता? ट्रोल होने पर छलका दर्द

अदनान ने जबसे अपनी नागरिकता बदली है. वो पाकिस्तान से भारत परमानेंटली शिफ्ट हुए हैं, उन्हें लोगों ने कई ताने दिए हैं. लोगों ने ये तक कह कर ट्रोल किया है कि ऐसा उन्होंने पैसों के लिए किया है. अदनान ने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- लोग अपने ही कयास लगाते हैं.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

अदनान सामी ने 2016 में ही पाकिस्तान की सिटीजनशिप को छोड़ भारत की नागरिकता हासिल कर ली थी. कई लोगों ने उन पर इल्जाम लगाए कि उन्होंने ऐसा पैसों की वजह से किया है. पहली बार अदनान ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. अदनान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि लोग बिना सोचे समझे कुछ भी इल्जाम लगा देते हैं. मुझे ऐसा करने में 18 साल लगे हैं. ये आसान नहीं था. 

Advertisement

अदनान का छलका दर्द

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अदनान ने बताया कि सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान के भी कई लोगों ने मुझ पर ये इल्जाम लगाया है. लोगों का कहना है कि मैंने पैसों के लिए भारत की नागरिकता हासिल की है. मैं यहां ज्यादा पैसे कमा पाता हूं. अदनान इस बात पर बहुत आहत होते हैं. सिंगर ने कहा- एक्सक्यूज मी, क्या आपको जरा भी आइडिया है मेरा फैमिली बैकग्राउंड क्या है? क्या आपको जरा भी अंदाजा है कि पैसा कभी भी मेरी लाइफ का जरूरी फैक्टर नहीं रहा है? मेरे सिर पर भगवान का आशीर्वाद है कि मैं एक संपन्न परिवार में पैदा हुआ हूं. मेरे पास पैसों की कभी कमी नहीं रही है. 

नाम का रह गया था पास्पोर्ट

अदनान ने कहा- अगर सिर्फ पैसों की ही बात होती तो मैंने वो सब नहीं छोड़ा होता, जो मैं वहां यानी पाकिस्तान में छोड़ कर आया हूं. एक बहुत बड़ी सम्पत्ति को मैंने वहां छोड़ दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को ये एक्सेप्ट करने में क्या दिक्कत है कि मुझे भारत अच्छा लगता है. मैं यहां घर जैसा फील करता हूं. जितना प्यार और सपोर्ट मुझे यहां मिलता है, वो मुझे कहीं और फील नहीं होता है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे यहां ज्यादा पसंद किया जाता है. 

Advertisement

अदनान ने साथ ही कहा कि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान को छोड़कर भारत की नागरिकता हासिल करना बड़ी बात है. ये दो देशों के बीच मसला बन जाता है. लेकिन इसे हासिल करने में मुझे 18 साल लगे हैं. मैं एक कलाकार हूं, मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. मेरी एप्लिकेशन को दो बार रिजेक्ट किया गया था. जब तक ये सफल नहीं हो गया. तब तक मैंने किसी से कोई बात नहीं की. डेढ़ साल तक मैं किसी देश का नहीं रह गया था. मेरा पासपोर्ट सिर्फ एक डॉक्यूमेंट रह गया था, जिससे मैं कहीं ट्रैवल तक नहीं कर सकता था.  

 

Advertisement
Advertisement