अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के हटने के बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया है. अफागानिस्तान में फिलहाल हालात बुरे हैं. लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग देखे गए. हर कोई इसकी कड़ी निंदा कर रहा है. शबाना आजमी, जावेद अख्तर ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. जावेद अख्तर ने अमेरिका पर निशाना साधा है.
शबाना आजमी ने किया ये ट्वीट
शबाना आजमी ने लिखा- इतिहास ने हमें सिखाया है कि धर्मान्ध लोग पहले धर्म के नाम पर कल्चर पर अटैक करते हैं. याद है कि कैसे तालिबान ने 6th शताब्दी में Bamiyan statues (बामियान बुद्ध) को ध्वस्त किया था. यह क्रूरता की ओर इशारा करता है.
अमेरिका पर जावेद अख्तर ने साधा निशाना
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- अमेरिका किस तरह की सुपरपावर है कि वो क्रूर तालिबान को खदेड़ नहीं पाया. ये कैसी दुनिया है, जो बिना दया के अफगानी महिलाओं को तालिबानियों के पास छोड़ दिया. उन पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए जो खुद को मानवीय अधिकारों का रक्षक होने का दावा करते हैं.
History teaches us that fanatics first attack culture under the guise of religion.Remember that #Taliban destroyed the 6th century Bamiyan https://t.co/Ypaz4HS1nv was a sign that human cruelty would follow
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 17, 2021
What kind of super power US is that it couldn’t eradicate these barbarians called Talibans. What kind of world this world is that has left Afghan women to the lack of mercy of these fanatics.Shame on all those western countries who claim to be the saviours of human rights
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 16, 2021
Are you suggesting that since there is injustice and cruelty against the women at some other places too , Talibans should not be opposed and condemned . What kind of a logic is that ?
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 17, 2021
The only thing the powers of the world need to talking about right now is how to help innocent Afghans. Not in days and time to come. NOW.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 16, 2021
उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया- अफगानी महिलाएं, कश्मीरी और फिलिस्तीन से अलग कैसे हैं? क्या उन पर कट्टपंथियों के द्वारा अत्याचार नहीं हुआ? क्या आपने वो फुटेज देखी हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों को पेलेट गन्स और बंदूकों से शूट किया गया.
इस पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा- क्या आप ये सजेस्ट कर रहे हैं कि कुछ दूसरी जगहों पर भी महिलाओं के साथ अन्याय और क्रूरता होती है, इसलिए तालिबानों का विरोध और निंदा नहीं की जानी चाहिए. ये कैसा लॉजिक है?
फरहान अख्तर ने भी किया ट्वीट
वहीं फरहान अख्तर ने लिखा- दुनिया की ताकतों को अभी इस बारे में बात करने की जरूरत है कि कैसे निर्दोष अफगानिस्तानियों की मदद की जाए. आने वाले दिनों और समय में नहीं, अभी.