scorecardresearch
 

83 में Ranveer Singh के काम से इम्प्रेस हुए Kabir Khan, शुरु हुई दूसरी फिल्म की प्लानिंग!

83 में रणवीर सिंह का हुनर देख कर कबीर खान उनसे काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसलिये एक फिल्म खत्म होने के बाद दूसरी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कबीर सिंह ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो 83 के बाद रणवीर के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
कबीर खान, रणवीर सिंह
कबीर खान, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर के काम खुश हैं कबीर खान
  • 83 के बाद दूसरे प्रोजेक्ट पर होगा काम
  • कबीर खान ने बताया क्या है आगे की प्लानिंग

इन दिनों कबीर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर चर्चा में हैं. वो जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. 1983 में जीते गये वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक लम्हे पर बन रही फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका अदा की है. रणवीर ने स्क्रीन पर खुद को कपिल देव दिखाने के लिये काफी मेहनत की है. एक्टर के काम से कबीर सिंह इतना इम्प्रेस हैं कि उनके साथ दूसरी फिल्म करने भी प्लानिंग कर ली है. 

Advertisement

रणवीर सिंह के काम से खुश हुए कबीर खान
83 में रणवीर सिंह का हुनर देख कर कबीर खान उनसे काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसलिये एक फिल्म खत्म होने के बाद दूसरी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कबीर सिंह ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो 83 के बाद रणवीर के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं. कबीर के नये प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है. 

रेड साड़ी में Shraddha Arya ने Bijli Bijli गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

बॉलीवुड हंगामा से बाचतीत के दौरान के डायरेक्टर कबीर खान ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का जिक्र किया है. इंटरव्यू के दौरान कबीर से पूछा गया कि क्या वो रणवीर के साथ दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा हां बातचीत जारी है. कबीर खान बताते हैं कि जब किसी फिल्म में काम करते हुए अच्छा वक्त बिताते हैं, तो उनसे कई नये आईडियाज आते हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने रणवीर के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है. इसके अलावा बहुत से आईडियाज पर भी बात हुई है. 

Advertisement

VIDEO: Krushna Abhishek की ली Akshay Kumar ने फिरकी, गोविंदा के नाम से चिढ़ाया

83 को बताया जिंदगी का जरूरी हिस्सा
कबीर खान बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जो अब तक बहुत सी शानदार फिल्म बना चुके हैं. कबीर खान 83 को उनकी जिंदगी की सबसे अहम फिल्मों में से एक मानते हैं. वो कहते हैं कि ये फिल्म उनकी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है. इसलिये वो 83 के रिलीज से पहले कोई जजमेंट या कमिटमेंट नहीं चाहते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

कबीर खान के साथ-साथ फिल्म से हिंदुस्तान की जनता को भी बहुत सी उम्मीदे हैं. देश के ऐतिहासिक लम्हे को कबीर खान पर्दे पर किस तरह दिखाते हैं. ये फिल्म देख कर पता चल पायेगा. पर हां अगर रणवीर सिंह और कबीर खान दोबारा साथ आते हैं, तो जरूर कुछ बड़ा धमाल मचायेंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement