scorecardresearch
 

'अर्थ' देखने के बाद, शबाना आजमी के घर आने लगीं औरतें, मांगती थीं शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी सलाह

शबाना ने ये खुलासा किया है कि 'अर्थ' को जिस एंडिंग के लिए जमकर तारीफ मिली, उसे बदलने की रिक्वेस्ट की जा रही थी. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को ये आईडिया पसंद नहीं आ रहा था कि एक पत्नी अपने धोखेबाज पति को माफी मांगने के बाद रिजेक्ट कर दे.

Advertisement
X
'अर्थ' में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा
'अर्थ' में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा

इंडिया की ऑल टाइम बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक, शबाना आजमी 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनकी ये उपलब्धि नेशनल अवॉर्ड्स का एक रिकॉर्ड है. शबाना के करियर की सबसे  बेहतरीन फिल्मों में से एक 'अर्थ' को एक आइकॉनिक फिल्म माना जाता है. एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को आज भी बहुत प्रोग्रेसिव कहा जाता है. 

Advertisement

अब शबाना ने ये खुलासा किया है कि 'अर्थ' को जिस एंडिंग के लिए जमकर तारीफ मिली, उसे बदलने की रिक्वेस्ट की जा रही थी. शबाना ने बताया कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को ये आईडिया पसंद नहीं आ रहा था कि एक पत्नी अपने धोखेबाज पति को माफी मांगने के बाद रिजेक्ट कर दे. 

फिल्म की एंडिंग को लेकर हुई तनातनी
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया, 'डिस्ट्रीब्यूटर्स को 'अर्थ' पसंद तो आई लेकिन उन्होंने हमें एंडिंग बदलने के लिए कहा. क्योंकि एक हिंदुस्तानी शौहर अपनी बीवी से माफी मांगे और वो उसे रिजेक्ट कर दे, ये तो हो ही नहीं सकता! उन्होंने हमें ये बदलने को कहा लेकिन महेश भट्ट ('अर्थ' के डायरेक्टर) और मैंने उन्हें समझाया कि हमने फिल्म ही इस एंडिंग के लिए बनाई है. इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए, फिल्म तो ऐसी ही रहेगी. हालांकि, रिलीज के बाद हमें जो रिस्पॉन्स मिला, उसका किसी को अंदाजा नहीं था.' 

Advertisement

शबाना को पता चली सिनेमा की पावर 
समाज पर 'अर्थ' का क्या असर हुआ और कैसे समाज के हर तबके से महिलाएं उनसे मदद मांगने आने लगीं, शबाना ने ये भी बताया. उन्होंने कहा, 'फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला लेकिन इसने समाज में बदलाव और बहादुरी का एक माहौल बना दिया. औरतें मेरे घर आने लगीं, फैन्स के तौर पर नहीं बल्कि अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्याओं के लिए मदद मांगने. मुझे लगा मुझपर कितनी जिम्मेदारी है और तब मुझे एहसास हुआ कि एक्टर्स की क्या पावर है और वो कैसे समाज पर एक असर छोड़ते हैं. तो ये गलत होगा अगर वो अपनी पोजीशन का इस्तेमाल, समाज के लिए कुछ अच्छा करने में नहीं करते.' 

कहा जाता है कि 'अर्थ' महेश भट्ट के परवीन बाबी के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है. फिल्म में इंदर (कुलभूषण खरबंदा) का किरदार, एक महत्वाकांक्षी डायरेक्टर है, जिसका एक कामयाब एक्ट्रेस कविता (स्मिता पाटिल) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. 

इस अफेयर के लिए वो अपनी पत्नी पूजा (शबाना आजमी) को छोड़ देता है. शबाना की बात करें तो उन्होंने 'अर्थ' के साथ-साथ 'अंकुर', कांधार', 'पार' और 'गॉडमदर' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का नेशनल अवॉर्ड जीता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement