साल की शुरुआत में आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था. आमिर और किरण भले ही अब पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं हैं. पर वो पेरेंट्स होने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. अपने बेटे के लिये आमिर और किरण राव एक फिर साथ नजर आये हैं. आमिर और किरण ने मिल कर बेहद खूबसूरती से बेटे आजाद का बर्थडे मनाया और उसके खास दिन को यादगार बना दिया.
बेटे के बर्थडे पर साथ नजर आये आमिर-किरण
2005 में आमिर खान और किरण राव अपनी दोस्ती को रिश्ते का नाम देते हुए शादी के बंधन में बंध गये थे. दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है. आजाद अब 10 साल का हो चुका है. बेटे की खुशी के लिये एक बार फिर आमिर खान और किरण राव की जोड़ी साथ दिखाई दी. राइटर शोभा डे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आजाद के बर्थडे सेलिब्रेशेन की फोटोज भी पोस्ट की हैं.
The Railway Men: Bhopal gas tragedy के दर्द को पर्दे पर लेकर आ रहे बाबिल खान, आर माधवन
ऐसा मनाया गया आजाद का बर्थडे
आजाद के बर्थडे पर आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद भी मौजूद थे. छोटी और प्यारी सी बर्थडे पार्टी में आजाद अपने मम्मी-पापा के साथ बर्थडे मनाता हुआ खुश दिखाई दे रहा है. आमिर और किरण साथ मिल कर आजाद का बर्थडे केट कट कराते हैं. तस्वीरों में आमिर काफी चिल मूड में दिख रहे हैं. वहीं किरण राव भी काफी कूल लग रही हैं.
Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee संग लड़ाई के बाद बिगड़ी Shamita Shetty की तबीयत, हुईं बेहोश
आमिर खान और किरण राव ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबर शेयर सबको बड़ा झटका जरूर दिया था. पर उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वो अलग होकर भी, परिवार के लिये साथ रहेंगे. इसके अलावा अगर वो भविष्य में कोई प्रोजेक्ट भी करते हैं, तो भी साथ काम करेंगे. आमिर और किरण का कहना था कि वो 15 साल तक साथ रहे. इस रिश्ते में उन्होंने बहुत सारी खुशियां और यादें हासिल की हैं. पर दोनों लाइफ का एक नया चैप्टर शुरु करना चाहते थे, जिसके लिये उन्होंने अलग होने का फैसला किया.