scorecardresearch
 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif: शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ, स्पेशल प्रोजेक्ट के लिये हुए राजी

विक्की-कटरीना के फैंस काफी वक्त से पर्दे पर इन्हें साथ देखने की आस लगाये बैठे हैं. हांलाकि, फैंस को इसके लिये ज्यादा लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. शादी के बाद कटरीना और विक्की हेल्थ प्रोडक्ट के विज्ञापन में साथ काम करने के लिये तैयार हो गये हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बाद साथ काम करेंगे विक्की-कटरीना
  • स्पेशल प्रोजेक्ट के लिये कहा हां
  • बड़े पर्दे पर कब दिखेगी विक्की-कटरीना की जोड़ी?

इन दिनों हर जगह बस कटरीना और विक्की के चर्चे हैं. प्यार, इकरार और शादी के बाद विक्की-कटरीना की जोड़ी साथ काम करने के लिये रेडी है. क्या हुआ कंफ्यूज हो गये? चलिये अब हम सीधे मुद्दे पर आते हैं. असल में शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है. चलिये जानते हैं कि कपल आखिर किस प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहा है. 

Advertisement

साथ काम करेंगे विक्की-कटरीना
विक्की-कटरीना के फैंस काफी वक्त से पर्दे पर इन्हें साथ देखने की आस लगाये बैठे हैं. हांलाकि, फैंस को इसके लिये ज्यादा लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. शादी के बाद कटरीना और विक्की हेल्थ प्रोडक्ट के विज्ञापन में साथ काम करने के लिये तैयार हो गये हैं. यही नहीं, रिपोट्स में ये भी कहा गया है कि विक्की-कटरीना जल्द ही विज्ञापन की शूटिंग भी शुरु करने वाले हैं. इसके अलावा कटरीना-विक्की एक और लग्जरी ब्रांड में साथ दिखाई दे सकते हैं.

सलमान की मुन्नी, शाहरुख का बेटा, कहां हैं फिल्मी दुनिया के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट? देखकर हो जाएंगे हैरान

पहले भी सेलिब्रिटी कपल ने शूट किये हैं विज्ञापन 
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी कपल को शादी के बाद विज्ञापन में साथ देखा जायेगा. कटरीना-विक्की से पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी भी विज्ञापनों में नजर आ चुकी है. दीपिका-रणवीर की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार भी मिला था. दीपिका-रणवीर, कटरीना-विक्की के अलावा लोग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं. दोनों साथ में विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं. शादी से पहले इन्हें इतना पसंद किया जा रहा है, तो सोचिये जब ये एक हो जायेंगे, तो कितना प्यार मिलने वाला है. 

Advertisement

Priyanka Chopra ने Matrix प्रमोशन के लिए पहना See Through आउटफिट, वायरल हुईं Photos

फिल्मों में कब साथ आयेंगे विक्की-कटरीना 
वैसे कहना पड़ेग कि विक्की-कटरीना चंद लकी लोगों में से एक हैं, जिन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. शादी के बाद दोनों को साथ देख कर जितने खुश इनके फैंस हैं, उतना खुश शायद ही कोई और होगा. अब जब ये पता चल चुका है कि दोनों विज्ञापन में साथ काम कर रहे हैं. इसके बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं. उम्मीद है कि रियल लाइफ की तरह दोनों रील में भी जल्द साथ दिखाई देंगे. 

अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें, तो कटरीना सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं. वहीं विक्की कौशल 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देने वाले हैं. 


 

Advertisement
Advertisement