scorecardresearch
 

Pushpa के बाद हिंदी में रिलीज होगी Rangasthala, Ram Charan-Samantha के किसिंग ने बटोरी थीं सुर्खियां

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को लोगों ने उम्मीद से दोगुना प्यार दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ लोगों का प्यार भी कमाया. यही वजह है कि सुकुमार ‘रंगस्थलम’ के हिंदी डब वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिगं कर रहे हैं.

Advertisement
X
राम चरण-सामंथा
राम चरण-सामंथा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ इंडियन मूवीज का जलवा
  • साउथ की सुपरहिट फिल्म है 'रंगस्थलम'

इन दिनों हर तरफ साउथ इंडियन मूवीज की चर्चा है. हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन फिल्मों को देखने के लिये लोग बेताब दिख रहे हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' को मिली सफलता बता रही हैं कि फिल्मी फैंस की ये दीवानगी यहीं थमने वाली है. आलम ये है कि सबको पछाड़ते हुए टॉलीवुड सिनेमाजगत में नंबर वन बन चुका है. वहीं अब फिल्म मेकर्स ने 'रंगस्थलम' को भी हिंदी में रिलीज करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

हिंदी डब वर्जन में आयेगी 'रंगस्थलम'
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को लोगों ने उम्मीद से दोगुना प्यार दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ लोगों का प्यार भी कमाया. यही वजह है कि सुकुमार 'रंगस्थलम' के हिंदी डब वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिगं कर रहे हैं. 2018 में आई इस फिल्म के लीड स्टार राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु हैं. 

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड स्टारर बनने तक, ऐसा रहा सुशांत सिंह का फिल्मी सफर

राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु की ‘रंगस्थलम’ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग को लोगों को खूब पसंद आई और फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया था. फिल्म की कहानी समाज की रुढ़िवादी सोच पर आधारित थी, जिसे दिखा कर लोगों के सामने सच्चाई पेश की गई. 

Advertisement

कौन है KRK का बेटा फैजल? जिसे 22 साल का होने पर मिली गर्लफ्रेंड बनाने की छूट

वायरल हुआ किसिंग सीन 
राम चरण एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जो फिल्म में अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाते दिखाई दिये.  'रंगस्थलम' में राम चरण और सामंथा का एक किसिंग सीन भी है. कुछ दिन पर सोशल मीडिया पर राम चरण और सामंथा के किसिंग सीन का जिक्र भी हो रहा था. लिप लॉक सीन को लेकर कई लोगों ने सामंथा को ट्रोल भी किया था. पर हाल ही में एक्ट्रेस ने इस किसिंग सीन को लेकर सच्चाई बयां की है. 

सामंथा ने किसिंग सीन पर बात करते हुए बताया कि ये किसिंग सीन रियल नहीं था, बल्कि फिल्म में किसिंग सीन को फिल्माने के लिये VFX की मदद ली गई थी. फिल्म मेकर ने दोनों ही स्टार को लिप लॉक करने के लिये कहा था, लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया. जिसके बाद VFX के जरिये फिल्म में किसिंग सीन डाला गया. 

 

Advertisement
Advertisement