डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर को फैंस ने खूब प्यार किया था. इस फिल्म सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे. इसके बाद इस फिल्म की दूसरी फ्रेंचाइजी टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर ने बनाया. इसे भी फैंस ने पसंद किया. अब सलमान टाइगर 3 लेकर आने वाले हैं. बिग बॉस 14 के फिनाले में सलमान ने टाइगर 3 की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
फिल्म की शूटिंग के लिए हाल ही में सलमान रशिया गए थे. फिल्म के से सलमान खान का लुक भी काफी वायरल हुआ था. सलमान खान लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए थे. अब कटरीना कैफ का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कटरीना कैफ रेड एंड ब्लैक कलर की स्वेट शर्ट और ब्लैक जीन्स पहने दिख रही हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में कटरीना का लुक जंच रहा है.
इमरान हाशमी निभा रहे निगेटिव रोल!
बता दें कि फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इमरान हाशमी फिल्म में निगेटिव रोल निभाने वाले है. फिल्म के लिए इमरान काफी मेहनत कर रहे हैं. वो अपनी बॉडी पर भी काम कर रहे हैं.
BB OTT में शुरू हुआ 'इश्क वाला लव'? नेहा-प्रतीक के रिश्ते को लेकर हो रही ऐसी चर्चा
टॉम क्रूज ने आशा भोसले के रेस्तरां में खाया चिकन टिक्का, सिंगर ने जताई खुशी
ये भी खबरें हैं कि रूस के अलावा फिल्म की शूटिंग अन्य इंटरनेशनल लोकेशंस पर भी होगी. रूस में शूटिंग के बाद तुर्की-ऑस्ट्रिया जैसी जगहों में शूट होगा. टाइगर 3 की प्लानिंग एक शानदार थिएट्रिकल एक्सपीरियंस के तौर पर की गई है. इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था.