scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, जोधपुर में कर रहे शूटिंग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से मीका सिंह का गहरा धक्का लगा. मीका ने सोशल मीडिया पोस्ट में सिद्धू की मौत की निंदा की है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे. मीका के टि्वटर हैंडल पर पोस्ट करने के बाद होटल द उम्मेद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • हमलावरों ने की थी 30 राउंड फायरिंग
  • मीका के करीबी थे सिद्धू मूसेवाला

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जोधपुर में सिंगर मीका सिंह को पुलिस सुरक्षा दी गई है. मीका सिंह इन दिनों जोधपुर में अपने रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने होटल के बाहर पुलिस तैनात की है.

Advertisement

जोधपुर में शूटिंग कर रहे मीका सिंह

कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया है. डीसीपी भुवन भूषण यादव ने फोन पर बताया कि पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद हमने मीका की सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि मीका की ओर से हमें कोई इनपुट नहीं था. लेकिन हमने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है.

मीका सिंह के करीबी थे सिद्धू मूसेवाला

अपने दोस्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या की मीका ने सोशल साइट्स पर लगातार निंदा की है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे. मीका के टि्वटर पर इन पोस्ट्स के बाद होटल द उम्मेद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जोधपुर में स्वयंवर मीका दी वोटी रियलिटी शो की शूटिंग पिछले 3 सप्ताह से चल रही है. बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात किए गए हैं और चेतक गाड़ी लगातार होटल के आसपास राउंड करेगी.

Advertisement

Sidhu Moose Wala की मौत पर राजनीति से भड़के Mika Singh, बोले- इन बेवकूफों को रोको
 

मीका सिंह का पारा हुआ था हाई
सिद्धू मूसेवाला की जबसे हत्या हुई है सिंगर मीका सिंह  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सिंगर की मौत पर राजनीति करने वालों पर भी मीका सिंह ने गुस्सा उतारा है. सिद्धू की मौत के बाद  मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पहले पंजाबी होने पर फ्रक महसूस होता था लेकिन अब उन्हें शर्म आती है. जिस तरह से पंजाब में ही पंजाबियों ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया उसे मीका ने शर्मनाक बताया.

Sidhu Moose Wala Funeral Live Updates: Live: सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

एक और ट्वीट में मीका सिंह ने कहा  कि क्यों सोशल मीडिया पर हत्या कर इसका बखान करने वालों को पकड़ा नहीं जाता. ऐसे पेज क्यों बैन नहीं होते? उनका कहना था एक दूसरे पर आरोप लगाने से बेहतर इन बेवकूफ लोगों को पकड़ना है. 


 

Advertisement
Advertisement