scorecardresearch
 

सलमान की 'सिकंदर' का अगला धमाका कल! साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मिलेगा नया सरप्राइज?

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान है. उनके जन्मदिन पर 'सिकंदर' का टीजर रिलीज किया गया था. अब साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर भी फैंस को कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है.

Advertisement
X
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान

सुपरहिट फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस बार अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाने वाले हैं. 18 फरवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है.

Advertisement

सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था टीजर

सोशल मीडिया पर इस खुलासे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इससे पहले, सलमान खान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए थे. अब ‘सिकंदर’ को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, क्योंकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का नया लुक, मोशन पोस्टर या फिर ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है.

सिकंदर एक दमदार एक्शन फिल्म है. 

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ को 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही, फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया एक ग्रैंड सॉन्ग भी है, जिसे हैदराबाद के आइकॉनिक ताज फलकनुमा पैलेस में शूट किया गया है. ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

क्या कहानी है फिल्म की

सिंकंदर फिल्म के रिलीज होने में बहुत कम समय बाकी रह गया है. ऐसे में इस फिल्म की पूरी टीम फिल्म बनाने में जी जान से जूटी है. कहा जा रहा है कि सिकंदर में सलमान खान एक अलग अवतार में दिखेंगे. ऐसे में सलमान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सलमान, सिकंदर का रोल करेंगे. जो अन्याय के खिलाफ आम लोगों के लिए आवाज उठाता है. सिकंदर आम लोगों का मसीहा है.  वो सिस्मटम में फैले करप्शन से लड़ता है ताकि, आम लोग सुख चैन से रह सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement