scorecardresearch
 

विवाद के बीच हिमाचल में सनबाथ का मजा ले रही हैं कंगना रनौत, शेयर किया Photo

कंगना मुंबई से अपने घर हिमाचल पहुंच गई हैं और वहां जाकर वे पहाड़ों में धूप के मजे ले रही हैं. उन्होंने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें अप उन्हें सनबाथ लेते देख सकते हैं. इस सेल्फी को शेयर करते कंगना लिखती हैं- पहाड़ो में सनकिस्ड. इस फोटो में कंगना ने ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई है और वे काफी शांत नजर आ रही हैं. फैन्स को ये फोटो काफी पसंद आ रही है और इसे लाइक किया जा रहा है. साथ ही इसपर खूब कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत चारों तरफ से विवादों में घिरी हुई हैं. उनका ऑफिस बीएमसी ने तोड़ डाला, वे महाराष्ट्र सरकार से सीधे टक्कर ले रही हैं, जया बच्चन के बयान पर सवाल उठा दिए और यहां तक कि उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया. इन सबके बाद अब हर जगह कंगना के ही चर्चे हो रहे हैं. वो कंगना ही हैं, जिनके बारे में इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के बाहर के लोग बातें कर रहे हैं. वे तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और लगातार ट्वीट भी कर रही हैं. अब कंगना ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे चिल अंदाज में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

कंगना मुंबई से अपने घर हिमाचल पहुंच गई हैं और वहां जाकर वे पहाड़ों में धूप के मजे ले रही हैं. उन्होंने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें आप उन्हें सनबाथ लेते देख सकते हैं. इस सेल्फी को शेयर करते कंगना लिखती हैं- पहाड़ो में सनकिस्ड. इस फोटो में कंगना ने ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई है और वे काफी शांत नजर आ रही हैं. फैन्स को ये फोटो काफी पसंद आ रही है और इसे लाइक किया जा रहा है. साथ ही इसपर खूब कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sun kissed in the mountains 🌞

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on

कोई उन्हें शेरनी बुला रहा है, तो कोई इस बात से इम्प्रेस हो रहा है कि पूरे बॉलीवुड में हलचल मचाने के बाद कंगना आराम से सनबाथ ले रही हैं. एक फैन ने लिखा, 'कंगना फुल पॉवर.' तो दूसरे ने लिखा, 'वाह शेरनी वाह.' वहीं एक और ने लिखा, 'ये लड़की पूरी दुनिया को नचाकर सनबाथ ले रही है. मुझे ये लड़की के गट्स बहुत पसंद है.' एक और फैन ने लिखा, 'हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.' जाहिर है कि कंगना का बेबाक अंदाज लोगों को पसंद आता है. 

Advertisement

विवादों में हैं कंगना रनौत

बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया था, जिसके बाद कई फैन्स और यूजर्स उर्मिला के सपोर्ट में आए और कंगना को गलत ठहराया. विवाद तब शुरू हुआ था जब उर्मिला कंगना को कहा था कि उन्हें अगर ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलानी है तो अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरू करना चाहिए. उनके उसी बयान के बाद से कंगना रनौत ने भी उन पर निशाना साधा था और ये आरोप-प्रत्यारोप का खेल लंबा होता चला गया. 

 

Advertisement
Advertisement