सुशांत सिंह राजपूत केस अभी तक रहस्यमयी बना हुआ है. 14 जून को एक्टर ने सुसाइड कर अपनी जान दी थी. सुशांत केस में एक्टर की फैमिली ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया फिलहाल ड्रग्स केस को लेकर जेल में बंद हैं. रिया को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा हुआ है. रिया पर फैली इस सनसनी को देख कई फिल्ममेकर्स रिया की बायोपिक बनाने पर विचार कर रहे हैं.
अब रिया पर फिल्म बनाने की तैयारी
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत केस को नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल कवरेज भी मिल रही है. कई फिल्ममेकर्स सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. वहीं एक्ट्रेस को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी बात सामने आई है. मूवी और डॉक्यूमेंट्री के अलावा, एक पब्लिशिंग हाउस रिया पर एक किताब भी छापने की प्लानिंग में है. अभी तो पब्लिशिंग हाउस ये उम्मीद कर रहा है कि रिया अपनी तरफ की कहानी बताते हुए एक किताब लिखे ताकि वे उसे पब्लिश कर सकें.
इससे पहले सुशांत सिंह को लेकर भी कई मेकर्स फिल्म बनाने की प्लानिंग में हैं. अब देखना होगा कि सुशांत और रिया में से किस पर पहले फिल्म देखने को मिलती है. रिया की बात करें तो वे 8 सितंबर को गिरफ्तार की गई थीं. फिर उन्हें 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेजा गया. इसके बाद कोर्ट ने फिर से रिया की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी. रिया के अलावा उनका भाई शोविक भी सलाखों के पीछे है.
रिया के कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन सामने आए थे. रिया पर आरोप है कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं. रिया कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका दे चुकी हैं लेकिन उनपर आरोप इतने गंभीर हैं कि वे अभी तक जेल से नहीं निकल पाई हैं. अगर रिया पर फिल्म बनती है तो उनके नजरिए से चीजों को देखना दर्शकों के लिए काफी मजेदार रहेगा.