scorecardresearch
 

तापसी के बाद अनुराग कश्यप का हेटर्स को जवाब, 'हम दोबारा आ गए'

आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कड़े जवाब दिए हैं. वहीं अब अनुराग कश्यप का रिएक्शन भी सामने आ गया है. अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म के सेट्स से एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने हेटर्स को जवाब दिया है.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तापसी ने तीन ट्वीट्स में आईटी रेड को लेकर सफाई दी है.
  • अनुराग कश्यप ने तापसी संग फोटो शेयर कर चुटकी ली है.
  • 3 मार्च को अनुराग-तापसी के घर और दफ्तर में पड़ी थी आईटी की रेड.

आयकर विभाग ने 3 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी की थी. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अन‍ियमितता के मामले में पूछताछ की है.आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू के अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कड़े जवाब दिए हैं. वहीं अब अनुराग कश्यप का रिएक्शन भी सामने आ गया है. 

Advertisement

अनुराग कश्यप ने फोटो शेयर कर दिया जवाब 

अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म के सेट्स से एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने हेटर्स को जवाब दिया है. फोटो में अनुराग हंसते हुए तापसी पन्नू की गोद में बैठे हैं और दोनों V यानी विक्ट्री का साइन बनाते नजर आ रहे हैं. अनुराग ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे हैं. हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार.'' 

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर जताई नाराजगी 

तापसी पन्नू की बात करें तो उन्होंने लगातार तीन ट्वीट्स कर अपनी बात साफ की है. उन्होंने लिखा- ''तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी- 1. पेर‍िस में उस बंगले की चाबी जो कथ‍ित रूप से मेरा है, क्योंकि गर्मी की छुट्ट‍ियां आने वाली हैं. 2. पांच करोड़ की कथ‍ित रसीद जो भव‍िष्य में मुझे फंसाने के लिए रखी गई है क्योंकि मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था. 3. हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...ध्यान दें- अब मैं 'इतनी सस्ती नहीं' रही.'' 

Advertisement

गौरतलब है कि आईटी विभाग के अध‍िकार‍ियों ने यह दावा किया था कि तापसी को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि अब कहा जा रहा है. इन बातों पर तापसी ने ट्व‍ीट कर सफाई दी है. वैसे तापसी की सफाई आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत को बोलने का एक बार फिर मौका मिल गया है. 

 

Advertisement
Advertisement