1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी बनी रेणुका शहाणे का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा है. फिल्म में रेणुका शहाणे की सादगी और भोलेपन ने हर किसी का दिल जीत लिया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के बाद अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा इस फिल्म के बाद उन्हें डायरेक्टर भोली भाली पूजा के तौर पर देखने लगे थे. जिसके कारण उन्हें फिल्मों में रोल मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया था.
फिल्म में निगेटिव रोल मिलना हो गया था मुश्किल
वो कहती हैं, फिल्म के डायरेक्टर को लगने लगा था कि मैं कोई निगेटिव रोल नहीं कर सकती. लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं फिल्म में हर तरह का रोल करना चाहती थी. यहां तक की इस फिल्म के रोल का इतना इम्पैक्ट था कि मुझे टीवी में भी इसी तरह का रोल मिलने लगा था.
सेट पर हर कोई इमोशनल था
रेणुका शहाणे फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के एक सीन को याद करते हुए हंसती हैं और कहती हैं जब मैं फिल्म में मर जाती हूं तो कैसे हर कोई मेरे फोटो के सामने इमोशनल था. सभी सेट पर एकदम से सीरियस थे और मैं देखना चाह रही थी कि आखिर शूटिंग कैसी चल रही है. मैं चुपचाप मुस्कुरा रही थी और देख रही थी कि सब लोग कैसे सच में रो रहे हैं. जब उन लोगों ने मुझे देखा, तो मुझे सेट से भगा दिया कहा तुम सेट से चली जाओ, हम अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
एक्ट्रेस फिल्म में मां का रोल करने वाली रीमा लागू को याद करते हुए कहती हैं वो हॉस्पिटल में काफी परेशान थी. इसके बाद जब पूजा सेट पर मर जाती है तो रीमा काफी रोती है. उन्हें नॉर्मल होने में काफी वक्त लगा था. उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब शूटिंग है.
1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म के हर किरदार को भरपूर प्यार मिला था. फिल्म में रेणुका शहाणे ने सलमान की भाभी का रोल किया था.