बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म ईद के मौके पर जी प्लेक्स पर रिलीज की गई है. बता दें कि राधे ने रिलीज के बाद व्यूज, रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म को पहले ही दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. जहां एक तरफ सलमान के फैंस ‘राधे’ को ब्लॉकबस्टर और शानदार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग फिल्म देखने के बाद काफी नाराज हैं. उन लोगों को प्रभु देवा निर्देशित फिल्म से काफी उम्मीदें थी.
अब फिल्म को देखने के बाद सलमान खान की एंट्री हो या फिर फिल्म का कोई सीन से लेकर फनी मीम्स बना रहे हैं. उनके ये मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का है जो एकदम से नीचे गिर जाता है. यह वीडियो ट्विटर पर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि लोग इसको राधे से जोड़कर देख रहे हैं. दर्शकों का मानना है कि कुछ लोगों का फिल्म देखने के बाद कुछ ऐसा हाल होता है.
फाइट सीन का उड़ा मजाक
इस सीन में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माया जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. वीडियो में रणदीप हुड्डा, सलमान खान पर एक रॉड से हमला कर रहे हैं. रणदीप लगातार सलमान के हाथ पर छह-सात बार रॉड मारते हैं, लेकिन सलमान टस से मस नहीं होते और ना ही उनके हाथ पर चोट लगती है.
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
वायरल हो रहा तेरे नाम का सीन
एक मीम और है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मीम में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का सीन लिया गया है, जिसमें सलमान रोते हुए देखे जा सकते हैं. दर्शकों का मानना है कि फिल्म राधे देखने के बाद खुद सलमान खान का भी ऐसा ही हाल हुआ होगा. एक मीम में एक इंसान अपनी आंखों में हार्पिक डाल रहा है, इस मीम को शेयर करते हुए, "राधे देखने के बाद"
अब फिल्म का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान और दिशा पोज देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म है या कोरोना की तीसरी लहर, एकदम फ्लॉप मूवी, साउथ कोरियन फिल्म द आउटलॉज का रीमेक है बिल्कुल." सलमान की फिल्म राधे को लेकर ऐसे कई मीम्स शेयर हो रहे हैं. आइए डाले एक नजर.
बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज
इस फिल्म में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था, वहीं दिशा पाटनी ने दिया का रोल प्ले किया था जो फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन थीं. रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी की बात करें तो वे दोनों फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे थे.