लगता है उर्वशी रौतेला का क्रिकेटर संग कुछ गहरा नाता है. तभी तो कभी भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत तो कभी पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बीते दिन उर्वशी का मजाकिया अंदाज में सॉरी कहते हुए वीडियो वायरल हुआ और लीजिए मीमर्स को मजे लेने का मौका मिल गया.
सोशल मीडिया पर छाए मीम्स
उर्वशी रौतेला का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. हालांकि, उर्वशी ने सीरियसली नहीं, बल्कि मजाकिया अंदाज में ऋषभ पंत से माफी मांगी थी. लेकिन मीमर्स के लिए तो इतना ही काफी था. एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है.
एक मीम में तो उर्वशी के सॉरी बोलने के बाद ऋषभ पंत संग उनका पूरा फ्यूचर दिखा दिया है. वायरल मीम में आप देख सकते हैं कि सॉरी सुनने के बाद दोनों स्टार्स करीब आते हैं फिर शादी करते हैं और फिर दोनों के बच्चे भी हो जाते हैं. हालांकि, वायरल मीम में यूज की गई तस्वीरें फिल्म की हैं. लेकिन मीमर्स ने ऋषभ पंत और उर्वशी को साथ देखने के सपने देखने शुरू कर दिए हैं.
Rishabh Pant after #UrvashiRautela 's sorry..... pic.twitter.com/lq4bWqYluO
— Vishal (@vishal_saini_vs) September 13, 2022
एक यूजर मीम में लिखा है- रिलैक्स बॉयज उर्वशी ने सॉरी बोल दिया है.
Relax Boys Urvashi ne sorry bol diya #UrvashiRautela pic.twitter.com/8FxWyYsXIk
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐀𝐭𝐡𝐚𝐲𝐚 (@rahulathaya) September 13, 2022
ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला की सॉरी के बाद कैसे रिएक्ट करते हैं, ये तो नहीं पता लेकिन मीमर्स को तो मजा ही आ गया है.
#UrvashiRautela …#Rishabpant be like pic.twitter.com/EUGmCYMKYZ
— Shalini patel (@shalinipatel29) September 13, 2022
#Rishabpant right now 😄😄😂#UrvashiRautela 👎👎 pic.twitter.com/zZANBAwBBz
— Aαʝ Kα Cԋαɳƙყα 🇮🇳 😎 (@Aaj_Kaa_chankya) September 13, 2022
Rishab Pant after Urvashi Rautela said '' Sorry ''#UrvashiRautela #RishabhPant pic.twitter.com/MHHA4n3Hoj
— •• Bʟᴜɴᴛ Jᴀᴀᴛ •• (@BluntJat_) September 13, 2022
उर्वशी ने ऋषभ पंत से क्या कहा?
उर्वशी से अब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो आरपी को कोई मैसेज देना चाहती हैं? इसपर एक्ट्रेस रिएक्ट करते हुए कहती हैं- सीधी बात नो बकवास...इसलिए मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं. इसके बाद उर्वशी से फिर पूछा गया कि क्या आप ऋषभ पंत से कुछ कहना चाहेंगी, क्योंकि आपने ही कहा था Forgive & Forget, तो कोई बात आप उन तक पहुंचाना चाहेंगी? इसपर उर्वशी पहले तो कहती हैं- मैं कुछ नहीं कहना चाहती. लेकिन फिर वो हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांगती हैं. उर्वशी कहती हैं- Sorry...I am Sorry.
Urvashi Rautela in her recent interview-
— sports__planet__ (@sportsplanet47) September 13, 2022
“All I wanna say (to Pant) is……. I don’t know what to say. Sorry. I am sorry.”#RishabhPant #UrvashiRautela pic.twitter.com/ccUY2TCmfG
ऋषभ पंत और उर्वशी के रिश्ते के बारे में आपकी क्या राय है?