फिल्म इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए कोई नहीं कह सकता. फिल्मों में एक्टर्स का पलभर में रिप्लेसमेंट हो जाता है. लेकिन किसी यंग या डेब्यू एक्टर के साथ ऐसा होना किसी शॉक से कम नहीं है. वो भी तब वो किसी स्टार किड से रिप्लेस किया जाए. ऐसे में नेपोटिज्म के टॉपिक पर डिबेट शुरू हो जाती है. ये किसी भी एक्टर के लिए दिल तोड़ने वाला होता है. ऐसा ही कुछ एक्टर जान खान के साथ भी हुआ है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये कितना दिल तोड़ देने वाला होता है. आपका मनोबल किस हद तक टूट जाता है.
पहली बार टूटा दिल
जान ने बताया कि उन्हें भी एक बड़ी बजट फिल्म से रातोरात बाहर कर दिया गया था. फिल्म शुरू होने में महज महीनाभर ही बचा था और उन्हें बिना वजह बताए एक स्टार किड से रिप्लेस कर दिया गया था. जान बोले- मैंने छह महीने तक वर्कशॉप भी की और सोचा कि उसके बाद मैं अगला स्टार बनूंगा. हालांकि, शूटिंग शुरू करने से ठीक एक महीने पहले, मुझे हटा दिया गया और एक स्टार किड को लाया गया. ये शायद पहली बार था जब मेरा दिल टूटा था. हालांकि, मेरे दोस्तों ने मुझे समझाया कि ऐसा बार-बार होगा. मुझे अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ और संजीदा होने की जरूरत है, तभी मैं यहां जिंदा रह पाऊंगा.
टीवी का लड़का कहकर बुलाया गया
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा महसूस किया है कि बॉलीवुड में ज्यादातर टीवी एक्टर्स दो दरकिनार किया जाता है? तो उन्होंने जवाब दिया- "खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले, खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है. मैं वास्तव में इस पर विश्वास करता हूं." किसी को दूसरों की राय की परवाह नहीं करनी चाहिए. कई बार मुझे 'टीवी का लड़का' कहा गया और मैंने तुरंत जवाब दिया कि मैं 'अनस खान का लड़का' हूं, यह मेरे पिता का नाम है. मुंबई और इंडस्ट्री एक्चुअल में मेरे लिए बहुत दयालु रही है और मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. हो सकता है कि मैंने कुछ गलतियां की हों, चाहे वह फिल्म साइन करने के बाद लंबा इंतजार करना हो या पायलट की शूटिंग करना और फिर महीनों तक घर पर रहना हो. लेकिन मेरे लिए सब कुछ सीखने का अनुभव रहा है. एक दिन, मुझे यकीन है कि जब मैं पीछे मुड़कर देखूंगा, तो यह सब सही लगेगा. अपना समय आएगा, जरूर आएगा.
फैमिली को नहीं था विश्वास
जान खान ने हंसते हुए बताया कि उनका परिवार उनकी इस जर्नी से कितना खुश है, क्योंकि उन्हें लगा कि वो एक महीने में मुंबई से वापस घर आ जाएंगे. जान भोपाल की एक मिडल क्लास फैमिली से आते वाले हैं. एक्टर बोले कि वो हमेशा कड़ी मेहनत करने पर विश्वास करते हैं. वो बोले कि उनका लक्ष्य हमेशा 'अगला वरुण धवन या रणबीर कपूर' बनना था और उनका मानना है कि वो एक दिन जरूर उनकी तरह बनेंगे.
नवाज ने दी बड़ी सीख
हाल ही में अफवाह फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में जान...नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर जैसे एक्टर्स संग काम करते दिखेंगे. 5 मई को ये फिल्म रिलीज होगी. एक्टर ने शेयर किया कि कैसे नवाजुद्दीन ने उनसे कहा था कि वह जीवन में बहुत आगे तक जाएंगे. "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक एक्टर के रूप में, आपको काम करते रहना चाहिए, दर्शक आपको देखते रहें ये कोशिश रहनी चाहिए. भूमिका कितनी भी लंबी या छोटी क्यों न हो. बेहतर और अधिक काम पाने का यही एकलौता तरीका है.
साइन किया नया शो
इसी के साथ जान सोनी टीवी के नए शो कुछ रीत जगत की ऐसी है में लीड रोल करते दिखेंगे. ये सीरियल दहेज प्रथा को उजागर करता है. एक्टर ने इसे टीवी का संदीप रेड्डी वांगा शो बताया है. क्योंकि ये एक ऐसे सब्जेक्ट पर बेस्ड है जिससे जुड़े सभी हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है.