scorecardresearch
 

Zoya Akhtar की फिल्म में लीड रोल निभाएंगे अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda? जानें डिटेल्स

जोया अख्तर जल्द ही आर्चीज कॉमिक्स पर फिल्म बना रही हैं. खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल निभाते नजर आए हैं. अब फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें इसके बारे में बताया है. सूत्र ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फिल्म में अगस्त्य के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
X
अगस्त्य नंदा
अगस्त्य नंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोया की फिल्म के हीरो होंगे अगस्त्य
  • सुहाना दिखेंगी अलग लुक्स में
  • सूत्र ने बताई फिल्म की डिटेल्स

जोया अख्तर की नई फिल्म के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में जोरों से हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले जोया के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को देखा गया था. खबर है कि जोया अख्तर 'द आर्चीज' नाम की फिल्म बना रही हैं. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और सुहाना खान लीड रोल करते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

अगस्त्य निभांएगे लीड रोल

अब इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव पता चला है कि अगस्त्य नंदा, जोया की फिल्म में आर्ची का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया, ''श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा, जोया अख्तर की फिल्म में आर्ची का रोल करेंगे. इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा नॉन फिल्म फैमिली के बच्चे भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. जोया अख्तर ने इस फिल्म के लिए कई यंग लड़के और लड़कियों का ऑडिशन लिया था, जो इसका हिस्सा होंगे. अगस्त्य की जहां तक बात है, वह एक्टिंग सीख रहे हैं. अपनी बहन नव्या के उल्ट अगस्त्य को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है.''

माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, रेड साड़ी में Suhana Khan की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस

सुहाना कर रहीं एक्सपेरिमेंट

Advertisement

हमें यह भी पता चला है कि सुहाना खान पर फिल्म के मेकर्स अलग-अलग लुक्स ट्राई कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सुहाना खान को रेड साड़ी में देखा गया था. सुहाना के इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि यह सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज' के लिए तैयारी में से एक था. फिल्म में सुहाना, इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स में नजर आएंगी. सूत्र के मुताबिक, सुहाना सोशल मीडिया पर अलग-अलग लुक्स में तस्वीरें यह देखने के लिए डाल रही हैं कि फैंस उनपर कैसे रिएक्शन देते हैं. जोया की ये नई फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

 

Advertisement
Advertisement