scorecardresearch
 

इस स्किन प्रॉब्लम से परेशान अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा, बोले- 'प्लीज कोई तो बताओ क्या करूं'

अगस्त्य से पूछा गया कि स्किनकेयर एडवाइस के लिए वो किसके पास जाते हैं? अगस्त्य ने इस बात का जवाब फन अंदाज में देते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी मम्मी के पास जाते हैं. मगर उनके जवाब में एक ट्विस्ट था. अगस्त्य ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि एक्जिमा के लिए ऑप्शन की भी बहुत कमी है.

Advertisement
X
अगस्त्य नंदा
अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बताया है कि वो अपने डेब्यू से पहले बहुत इनसिक्योर थे. 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले अगस्त्य ने बताया कि उन्हें अपनी एन्ग्जायटी दूर करने में धर्म से बहुत मदद मिली. लेकिन उनकी टेंशन सिर्फ ये नहीं थी कि एक्टर के तौर पर उनकी स्किल्स कैसी हैं या फिर लोग उन्हें पसंद करेंगे या नहीं. अगस्त्य ने कहा कि उन्हें अपनी स्किन को लेकर बहुत कॉम्प्लेक्स था, क्योंकि उन्हें एक्जिमा की समस्या है. 

Advertisement

अपनी बहन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में अगस्त्य ने इन सारी चीजों को लेकर बात की. नव्या के साथ अगस्त्य के अलावा, दोनों की मां श्वेता नंदा बच्चन और नानी जया बच्चन भी मौजूद थीं. इस बातचीत के अंत में अगस्त्य से पूछा गया कि स्किनकेयर एडवाइस के लिए वो किसके पास जाते हैं? अगस्त्य ने इस बात का जवाब फन अंदाज में देते हुए कहा कि वो हमेशा अपनी मम्मी के पास जाते हैं. मगर उनके जवाब में एक ट्विस्ट था. 

अगस्त्य बोले 'मां ने दिया एक्जिमा'
अगस्त्य ने बताया, 'सबसे पहले तो उन्होंने मुझे एक्जिमा दिया है. ऑफकोर्स इरादतन नहीं. मैं अपने सभी साथी एक्जिमा पीड़ितों से बोलना चाहता हूं, मॉम. ये सबसे बुरी चीज है.' अगस्त्य ने कहा कि वो स्किनकेयर के नाम पर सिर्फ फेसवॉश, फेस क्रीम और सनस्क्रीन ही यूज करते हैं. अगस्त्य ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि एक्जिमा के लिए ऑप्शन की भी बहुत कमी है. उन्होंने कहा, 'मैं सच में रिक्वेस्ट करूंगा, प्लीज एक्जिमा के लिए कुछ खोजो.' 

Advertisement

साथी कोस्टार्स को देखकर इनसिक्योर होते थे अगस्त्य
अपनी इनसिक्योरिटीज के बारे में बात करते हुए अगस्त्य ने बताया, 'ये सबसे बुरी चीज है, खासकर जब आपको स्क्रीन पर आना हो. मुझे याद है, मैं अपने कास्ट मेम्बर्स को देखता था और उन सबकी परफेक्ट, साफ, चमकती हुई स्किन है और मुझे ये सब रैश वगैरह होते रहते थे.तो ये बहुत परेशान करने वाली चीज है.' 

अगस्त्य ने जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और खुशी कपूर ने भी काम किया था. इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे और इन तीनों की एक्टिंग की काफी आलोचना हुई थी. अगस्त्य अब 'अंधाधुन' और 'मेरी क्रिसमस' डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement