फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. लेकिन रिलीज से दो दिन पहले एक बार फिर फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है और इस बार वजह हैं सैफ अली खान.
सैफ अली खान पर भड़क रहे लोग
जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, विक्रम वेधा की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सैफ अली खान कहते दिख रहे हैं कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते हैं. इसी वीडियो में करीना को भी दिखाया गया है, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगलों की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. सैफ और करीना के इस वीडियो के सामने के बाद यूजर्स कपल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
सैफ अली खान वीडियो में कहते दिख रहे हैं- 'मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली उसका नाम राम भी नहीं रख सकता हूं, तो फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं?' हालांकि, वीडियो में सैफ अली खान ये भी कहते दिख रहे हैं कि वो अपने बच्चों को सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा करेंगे, जहां वो एक दूसरे की इज्जत करना सीखें. लेकिन हेटर्स को तो सैफ को ट्रोल करने का मौका मिल गया.
सैफ अली खान के इस वीडियो के साथ उनकी वाइफ करीना कपूर खान की एक वीडियो क्लिप को भी जोड़ा गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक रियलिटी शो में दुलकर सलमान गेस्ट के तौर पर आते हैं, तो सोनम कपूर उनसे पूछती हैं- दुलकर का क्या मतलब है? इसपर एक्टर कहते हैं- ये एक अरेबिक नाम है. ये नाम अलेक्जेंडर से सिमिलर है. इसपर करीना कहती हैं- ओह... वॉरियर की तरह..जैसे तैमूर.
यहां देखें वीडियो
#BoycottVikramVedha pic.twitter.com/4CFm8eOIAo
— SS (@SS92765750) September 27, 2022
विक्रम वेधा का हो रहा विरोध
सैफ अली खान का ये वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स एक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उनकी फिल्म विक्रम वेधा को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनकी पत्नी करीना कपूर है और ये अपने बेटे का नाम राम पर नहीं रख सकते हैं. ऐसा क्यों है?
His wife is Kareena Kapoor and he cannot realistically name his son Ram.
— CoolNambiar (@CoolNambiar) September 27, 2022
Why is that so ?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- विक्रम वेधा पिट गई. खत्म टाटा बाय बाय.
Vikram vedha pit gyi . Khatam tata bye bye. Hrithik Roshan bhi pisega sath me
— harsh patel (@harshpa05039031) September 27, 2022
वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि वो ऑरिजनल फिल्म देख चुके हैं, तो फिर अब दोबारा से विक्रम वेधा क्यों देखेंगे.
'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म है. तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था. ऑरिजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए आए थे. 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर है. 'विक्रम वेधा' की कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है. ऋतिक और सैफ के अलावा मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी अहम रोल में दिखेंगे.