scorecardresearch
 

कौन हैं एक्टर एजाज खान? जिन्हें ड्रग्स केस में NCB ने पकड़ा

एजाज खान का यूं तो कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है मगर इस बार एक्टर NCB के घेरे में आ गए हैं. ड्रग केस में उन्हें पकड़ लिया गया है. बता रहे हैं एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.

Advertisement
X
एजाज खान
एजाज खान

ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच जारी है और एक के बाद एक शॉकिंग नाम इस एंगल में जुड़ते जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी एक्टर एजाज खान का नाम भी जुड़ गया है. एजाज खान का यूं तो कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है मगर इस बार एक्टर NCB के घेरे में आ गए हैं. ड्रग केस में उन्हें पकड़ लिया गया है. बता रहे हैं एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.

Advertisement

एजाज खान का जन्म 29 मई, 1981 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों में काम किया है और टीवी इंडस्ट्री का भी वे हिस्सा रहे हैं. टीवी सीरियल क्या होगा निम्बो का से उन्होंने टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. ये सीरियल साल 2007 में रिलीज हुआ था. इसके बाद वे रहे तेरा आशिर्वाद, Ssshhhh... कोई है, कहानी हमारे महाभारत की, मट्टी की बन्नो, दीया और बाती हम, जैसे सीरियल्स में नजर आए. साल 2013 में वे बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा थे. यहां पर वे सेकेंड रनरअप रहे थे. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी सीरियल के सीजन 5 में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

गुल मकई में किया है काम

फिल्मों की तरफ रुख करें तो एक्टर ने साल 2009 में एक- द वावर ऑफ वन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे लम्हा, अल्लाह के बंदे, रक्त चरित्र 2, बुड्ढा होगा तेरा बाप, नायक, बादशाह, हार्ट अटैक और टेंपर जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. साल 2020 में उनकी फिल्म गुल मकाई रिलीज हुई थी. पर्सनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्टर ने एंड्रिया खान से शादी की थी जिससे उन्हें एलेक्जेंडर खान नाम का एक बेटा है.  

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

कंट्रोवर्सी से रहा है पुराना नाता- 

ये पहले मौका नहीं है जब एजाज खान ड्रग्स मामले में यूं गिरफ्तार हुए हों. इससे पहले साल 2018 में भी वे ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा अरेस्ट किए जा चुके हैं. इसके बाद साल 2019 में भी उन्हें सोशल मीडिया पर आपत्तिजन और भड़काऊ संदेश साझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. तो पिछले 3 सालों में ये तीसरा मौका है जब एजाज खान को पकड़ा गया है.

एजाज खान मंगलवार के दिन राजस्थान से मुम्बई लैंड हुए जहां पर एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया. एनसीबी अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च कर रही है और अपनी तहकीकात को आगे बढ़ा रही है. ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. उन्हें भी अब पकड़ा जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement