कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स रेड कारपेट पर अपने लुक से जलवे बिखेरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दीपिका पादुकोण तो पहले ही कान्स इवेंट को अटेंड करने पहुंच चुकी हैं. दीपिका के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं.
फैमिली संग कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या के साथ उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट से पति और बेटी संग ऐश्वर्या राय के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. ऐश्वर्या राय इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. ब्लैक आउटफिट संग ऐश्वर्या ने ब्लैक बैग कैरी किया है. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी आराध्या पिंक हुडी और डेनिम पैंट्स में नजर आईं. ब्लू हुडी और जींस पहने हुए अभिषेक माथे पर टीका लगाए दिखे.
Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा
Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने अपनी बेटी संग पैपराजी को पोज भी दिए. फैंस ऐश्वर्या और उनकी फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं. आराध्या को देखकर भी कई फैंस खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.
आराध्या के लिए यूजर्स ने कही ये बात
वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी खास ख्वाहिश का भी इजहार किया है. यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या और अभिषेक को अब अपनी बेटी का हेयरस्टाइल बदल देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- इनका हेयरस्टाइल चेंज कर दो. बचपन से एक ही हेयरस्टाइल. एक और यूजर ने लिखा-प्लीज इनका हेयरस्टाइल चेंज कर दो. वे अब बड़ी हो गई हैं.
ऐश्वर्या राय का एयरपोर्ट लुक तो सामने आ गया, लेकिन अब फैंस उनके कान्स रेड कारपेट लुक का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.