Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2022 red carpet look: कान्स फिल्म फेस्टिवल के धमाकेदार आगाज के साथ बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर उतर चुकी हैं. ब्लैक रफल, फ्लावर गाउन के साथ इनका न्यूड मेकअप एकदम ऑनप्वॉइंट नजर आता है. देसी गर्ल ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कान्स लुक में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. दीपिका पादुकोण के बाद रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन अपने हुस्न का जलवा बिखरती नजर आई हैं. अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन के दो लुक सामने आ चुके हैं.
पहले लुक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिंक सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स कैरी की थीं. इस बार रेड कार्पेट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक रफल फ्लावर गाउन पहनना चुना. इसके साथ ही न्यूड मेकअप किया. फ्रंट से गाउन पर प्लंज नेकलाइन नजर आई. सीधे हाथ पर ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल लगे नजर आए. वहीं, गाउन की लेफ्ट साइड में एक पूरी कली में फूल लगे दिखाई दिए.
ट्रोल्स के निशाने पर आईं ऐश्वर्या
इस गाउन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लुक को बेहद ही सिंपल रखा. न्यूड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया. बालों को सेंटर पार्ट करके पीछे की ओर बांधा था और बैक से ओपन रखा. फिंगर रिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया. पैपराजी को ऐश्वर्या राय बच्चन ने काफी पोज दिए. रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का मुस्कुराते हुए का लुक फैन्स के बीच काफी चर्चा में आया. फैन्स को भी ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक बेहद पसंद आया. अब ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. यूजर्स को उनका मेकअप पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि अब ऐश्वर्या में वह खूबसूरती नहीं रही, जो पहले हुआ करती थी.
इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन पिंक सूट में नजर आई थीं. खुले बाल, न्यूड मेकअप और पिंक हाई हील्स में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. पिंक पैंट सूट के साथ मैचिंग लॉन्ग बेल्ट में नजर आई थीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऐश्वर्या राय बच्चन एक शैंपू ब्रैंड की मैनेजर ईवा लॉन्गोरिया संग स्पॉट हुई थीं.
Cannes 2022 Day 2: ब्लैक सूट में Deepika Padukone ने दिखाया टशन, स्टनिंग लुक से नहीं हटेंगी निगाहें
17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण दूरी का हिस्सा बनी हैं. 18 मई को इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ है. दीपिका पादुकोण के साथ कंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नजर आए. इनके साथ तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, एआर रहमान और पूजा हेगड़े भी साथ दिखाई दीं.