scorecardresearch
 

Aishwarya Rai ने सेलिब्रेट किया मां का बर्थडे, शेयर की फोटोज, एक फ्रेम में तीन जनरेशन को देख खुश हुए फैंस

अपनी मां वृंदा राय के बर्थडे पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अभिषेक बच्चन के साथ उनके घर मिलने पहुंचीं. मां के बर्थडे सेलिब्रेशन के गेट टुगेदर से ऐश्वर्या ने दो फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ
ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐश्वर्या ने मनाया मां के बर्थडे का जश्न
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया स्वीट पोस्ट

ऐश्वर्या राय बच्चन उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. ऐश्वर्या खुद से जुड़े हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी और शिद्दत से निभाती हैं. तभी तो वो अपनी प्यारी सी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल से भी जल्दी लौट आई हैं. मां के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके साथ खास फोटो भी शेयर की है. 

Advertisement

ऐश्वर्या ने मनाया मां का बर्थडे

दरअसल, अपनी मां वृंदा राय के बर्थडे पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अभिषेक बच्चन के साथ उनके घर मिलने पहुंचीं. मां के बर्थडे सेलिब्रेशन के गेट टुगेदर से ऐश्वर्या ने दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. एक ही फ्रेम में तीन अलग जनरेशन को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में Nysa Devgn ने लूटी महफिल, पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं गॉर्जियस 

Suhana Khan ने शेयर कीं बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज, बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं डीवा 

वहीं, एक दूसरी फोटो में ऐश्वर्या, आराध्या और वृंदा राय के साथ अभिषेक भी पोज देते हुए देखे जा सकते हैं. ऐश्वर्या की सेल्फी फोटो में सभी लोग कैमरे की ओर देखकर हैप्पी पोज दे रहे हैं. फोटोज के कमेंट सेक्शन में फैंस ऐश्वर्या और उनकी फैमिली को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

ऐश्वर्या की बात करें तो कान्स में एक्ट्रेस ने अपने हुस्न का खूब जलवा बिखेरा. कभी फ्लोरल गाउन तो कभी शिमरी ड्रेस में ऐश्वर्या अपने लुक को लेकर चर्चा में रहीं. उनके फैंस को तो एक्ट्रेस के रेड कारपेट लुक काफी पसंद आए, लेकिन कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के मेकअप पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. 

ऐश्वर्या को अब आप पसंद करें या नापसंद, भई एक्ट्रेस का चार्म तो वाकई में लजवाब है.  

 

Advertisement
Advertisement