scorecardresearch
 

Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स 2022 में फैन को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में ऐश्वर्या को फैंस के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. वह कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देती हैं. फिर एक शख्स उनके आगे हाथ फैलाते हुए गले लगने का इशारा करता है और ऐश्वर्या उसे गले लगा लेती है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐश्वर्या ने फैंस को लगाया गले
  • कान्स के रेड कारपेट पर छाईं
  • वीडियो हो रहा वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती हैं. लेकिन ऐश्वर्या ने कई बार यह साबित करके दिखाया है कि वह चेहरे से ही नहीं बल्कि दिल से भी खूबसूरत हैं. इन दिनों ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में सबके होश उड़ाने में लगी हुई है. अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन एक फैन को गले लगा रही हैं.

Advertisement

ऐश्वर्या ने फैंस को लगाया गले

सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में ऐश्वर्या को फैंस के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. वह कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देती हैं. फिर एक शख्स उनके आगे हाथ फैलाते हुए गले लगने का इशारा करता है और ऐश्वर्या उसे गले लगा लेती है. यह देखकर दूसरे फैंस शख्स को लकी बताते हैं. वीडियो में एक फैन को बताते हुए सुना जा सकता है कि वह मोरोक्को से है. फैन ने ऐश्वर्या को भी वहां आने के लिए कहा. वीडियो के अंत में ऐश्वर्या ने सभी को गॉड ब्लेस और टेक केयर कहा और चली गईं. 

कान्स रेड कारपेट पर 'गुत्थी' का जलवा, पंख वाले गाउन में Sunil Grover को देख छूटी लोगों की हंसी

यूजर्स ने की तारीफ

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन का यह वीडियो ढेरों फैन पेज पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई फैंस और यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सबसे नम्र एक्ट्रेस.' दूसरे ने लिखा, 'उनका अपने फैंस के प्रति प्यार और व्यवहार मुझे पसंद आया.' कई यूजर्स ने ऐश्वर्या को जमीन से जुड़ा हुआ भी बताया है. जाहिर है कि ऐश्वर्या ने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो सकती है Disha Vakani की वापसी? बस मेकर्स को माननी होंगी ये शर्तें

रेड कारपेट पर बिखेर रहीं जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ गई हैं. इस इवेंट में उन्होंने दो दिन वॉक किया. इस दौरान उन्हें बेहद खूबसूरत ब्लैक और लैवेंडर कलर के गाउन में देखा गया. ऐश्वर्या के दोनों लुक्स को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने बनाया था. इसके अलावा बच्चन परिवार को साथ में डिनर करते और फैंस के साथ समय बिताते हुए भी देखा गया. अब ऐश्वर्या और उनका परिवार भारत वापस आ गया है.

ऐश्वर्या के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan के पार्ट 1 में दिखेंगी. इसे फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम बना रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement