scorecardresearch
 

Ponniyin Selvan Aishwarya Rai First look: रानी बनीं ऐश्वर्या की खूबसूरती पर मर मिटेंगे, नजरें हटाना होगा मुश्किल

फिल्म पोन्नियिन सेलवन से ऐश्वर्या का लुक रिवील. Pazhuvoor की रानी नंदिनी के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके ट्रैडिशनल लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. ये तो बस झलक है फिल्म में आपको ऐश्वर्या के ऐसे कई सुपर गॉर्जियस लुक्स के दीदार होंगे, जिन्हें देख आप उनकी खूबसूरती पर मर मिटेंगे.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 सितंबर को रिलीज होगी पोन्नियिन सेलवन
  • रानी के रोल में दिखेंगी ऐश्वर्या
  • विक्रम और कार्थी भी लीड रोल में होंगे

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के हुस्न का जलवा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाला है. मणि रत्नम की अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 (Ponniyin Selvan) से ऐश्वर्या राय का लुक रिवील कर दिया गया है. लुक पोस्टर में ऐश्वर्या की खूबसूरती किसी को भी दंग कर  सकती है.

Advertisement

ऐश्वर्या का रानी लुक रिवील
Pazhuvoor की रानी नंदिनी के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन बला सी खूबसूरत लग रही हैं. उनके ट्रैडिशनल लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. ऑरेंज सिल्क साड़ी, नेकपीस, झुमका, मांगटीका, बिंदी में ऐश्वर्या राय बच्चन गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. इस लुक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लंबे बालों को खुला रखा है. इस खूबसूरत लुक पर उनकी कातिलाना निगाहें फैंस के दिलों को घायल कर रही है. क्वीन नंदिनी के रोल में ऐश्वर्या सचमुच क्वीन लग रही हैं. उनके लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

घोड़ी चढ़ने की तैयारी में Mika Singh, इस लड़की पर आया दिल, क्या स्वयंवर में करेंगे शादी?

फैंस को पसंद आया लुक
ये तो बस एक झलक है फिल्म पोन्नियिन सेलवन में आपको ऐश्वर्या के ऐसे कई सुपर गॉर्जियस लुक्स के दीदार होंगे, जिन्हें देख आप उनकी खूबसूरती पर मर मिटेंगे. सोशल मीडिया यूजर्स को भी ऐश्वर्या का लुक बेहद पसंद आ रहा है. बॉलीवुड डीवा की यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे. फिल्म Ponniyin Selvan का पहला पार्ट सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज होगा. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. फिल्म से विक्रम, कार्थी का लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है.

Advertisement

Dhakad flop box office: धाकड़ की बुरी कमाई से बर्बाद हुए प्रोड्यूसर, बिक गया बंगला? जानें सच

ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें जयम रवि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज अहम रोल में दिखेंगे. पोन्नियिन सेलवन एपिक पीरियड ड्रामा है. जोकि कल्कि कृष्णामूर्ती की 1955 में आई नोवेल पोन्नियिन सेलवन पर बेस्ड है. पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. ये इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. 

आपको कैसा लगा ऐश्वर्या राय का लुक, कमेंट में जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement