एजेंडा आजतक 2022 का शानदार आगाज हो चुका है. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलेब्स ने शिरकत की और खुलकर दिल की बातें की. इस खास मौके पर दृश्यम एक्ट्रेस श्रिया सरन भी पहुंची. श्रिया सरन के सेशन का नाम उनकी फिल्म 'दृश्यम' पर रखा गया था. 'मेरी आंखों का करम दृश्यम' सेशन में श्रिया ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल पर ढेरों बातें की.
क्या है एक्ट्रेस का सबसे बड़ा अवॉर्ड?
इवेंट में आरजे लकी से बात करते हुए श्रिया सरन ने 'दृश्यम' की सक्सेस के लिये फैंस और उनके चाहने वालों का दिल से शुक्रिया किया. श्रिया कहती हैं, 'मेरे लिये सबसे बड़ी खुशी थी कि मेरे मम्मी-पापा दृश्यम देखने आए. उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है. तुमने बहुत अच्छा काम किया. ये पल मेरे लिये सबसे बड़ी खुशी का पल था.' एक्ट्रेस कहती हैं कि 'जिस पैशन से हम फिल्म बनाते हैं, उतने ही पैशन से जब लोग उसे पसंद करते हैं, तो देख कर अच्छा लगता है.'
बेटी को छोड़कर शूट पर जाना था मुश्किल?
श्रिया बताती हैं कि 'मेरी बेटी महज 11 महीने की थी और मैं शूटिंग कर रही थी. एक दिन जब मैं शूट पर थी, तो उसने घर पर 'मम्मी' कहा. मैंने वो मूमेंट मिस कर दिया. जब घर पहुंची, तो उसने वापस से मां नहीं बोला.' श्रिया कहती हैं, 'मैं इतना अच्छा काम करना चाहती हूं कि जब मेरी बेटी बड़ी हो, तो उसे अपनी मां पर गर्व हो.'
रियल लाइफ में सफाई से झूठ बोलती हैं श्रिया
'दृश्यम' में श्रिया सरन कितनी सफाई से झूठ से बोलती हैं. ये सबने देखा है. पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रियल में भी झूठ बोलती हैं, तो ने कहा, 'मैं छोटे पर बहुत झूठ बोलती थी. एक बार मैंने पेरेंट्स से झूठ बोला कि काम से जा रही हूं. पर असल में मैं पार्टी में जा रही थी. अगले दिन पेपर पर मेरी फोटो आई और मेरा झूठ पकड़ा गया.'
हरिद्वार से सिनेमा के द्वार तक कैसे पहुंची
जब श्रिया से पूछा गया कि उन्होंने हरिद्वार से सिनेमा के द्वार तक का सफर कैसे तय किया. इस पर वो कहती हैं, 'मेरा स्कूल खत्म हुआ था. कॉलेज शुरू हुए थे. एक म्यूजिक वीडियो बन रहा था. मेरी एक टीचर ने मेरे बारे में बताया. मैंने म्यूजिक वीडियो किया. इसके बाद फिल्म मिली. वो हिट हुई. मैं एक्ट्रेस बन चुकी थी. पर जब ये बात मैंने कॉलेज में बताई, तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि मैं एक्ट्रेस हूं.'
अजय देवगन के साथ काम करना कैसा था?
बॉलीवुड सुपरस्टार और अपने को-स्टार अजय देवगन के बारे में बात करते हुए श्रिया कहती हैं, 'अजय देवगन अपनी आंखों से एक्ट करते हैं. सीन के बीच में वो एकदम शांत बैठे दिखाई देते हैं. मैं अपने सीन रटती रहती हूं, पर वो 5 मिनट में अपने सीन कर देते हैं. वो अपनी आंखों से पावरफुल एक्ट करते हैं.' श्रिया कहती हैं कि 'जब वो सामने होते हैं, तो अपने को-एक्टर के लिये बहुत कुछ कर देते हैं.' आगे बात करते हुए श्रिया ने ये भी बताया कि 'दृश्यम' के एक सीन के दौरान अजय देवगन के सामने उन्हें ब्रेकडाउन हो गया था.
अजय देवगन के अलावा श्रिया ने साउथ सुपरस्टार रजनी कांत की भी काफी तारीफ की है. श्रिया कहती हैं कि रजनीकांत रियल लाइफ में जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. उनके साथ फिल्म करना काफी सहज होता है.