scorecardresearch
 

डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के साथ बना रहे फिल्म

अजय देवगन डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ पहली बार अमिताभ को डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर बताया है कि अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन

कोरोना काल में थिएटर में लंबे समय से कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड की तरफ से ऐसी बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं कि फैन्स खासा उत्साहित हो गए हैं. कई बड़े सेलेब्स इस समय अपनी मेगा बजट फिल्मों पर काम कर रहे हैं. सभी अगले साल अपनी फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में दिख रहे हैं. अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अजय देवगन संग काम करने जा रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन संग काम करेंगे अजय

अजय देवगन डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठ पहली बार अमिताभ को डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर बताया है कि अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म को अजय देवगन डायरेक्ट तो कर ही रहे हैं, इसके अलावा वे फिल्म में पायलट की भूमिका भी निभाते दिखेंगे. ट्वीट में लिखा है- अजय देवगन, अमिताभ को डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक ह्यूमन ड्रामा फिल्म होने वाली है. फिल्म का नाम मेडे है. अजय देवगन पायलट की भूमिका में दिखेंगे. पूरी स्टार कास्ट अभी नहीं बताई गई है. दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है.

अमिताभ की फिल्म को अजय करेंगे डायरेक्ट

Advertisement

मेडे फिल्म को लेकर अजय देवगन खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन का जुड़ना इसे और ज्यादा बड़ा बना रहा है. बताया जा रहा है कि भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग खत्म कर अजय अपने नए प्रोजेक्ट पर लग जाएंगे. वे अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर काफी खुश हैं. फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन अमिताभ-अजय की जोड़ी को देखने के लिए तमाम फैन्स बेताब हो रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे अजय देवगन की डायरेक्शन की बात करें तो उन्होंने मेडे से पहले शिवाय का निर्देशन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था. अजय के एक्शन सीन्स ने जरूर सभी को इंप्रेस किया था, लेकिन एक्टर को दर्शकों से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद लगाए बैठे थे. ऐसे में अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे के जरिए उस सपने को जरूर पूरा करना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement