scorecardresearch
 

अजय देवगन-काजोल बने थे KBC में 1 करोड़ जीतने वाले पहले सेलिब्रिटी कपल

हर बार केबीसी में कई सेलिब्रिटी आते हैं. आमिर खान शो में पहले सेलिब्रिटी गेस्ट थे. साल 2000 में केबीसी के पहले सीज़न में नज़र आए. उन्होंने केबीसी के पहले सीज़न के दिवाली स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था और 50 लाख रुपये जीते थे.

Advertisement
X
अजय देवगन और काजोल
अजय देवगन और काजोल

कौन बनेगा करोड़पति 12 का प्रीमियर 28 सितंबर को हुआ. शो के पहले एपिसोड को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अमिताभ बच्चन इस बार भी शो के होस्ट हैं. फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर साल कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठते हैं और अपना लक अजमाते हैं. लोग लाखों-करोड़ों जीतते हैं. 

Advertisement

सुशील कुमार, सनोज राज, राहत तसलीम, बिनिता जैन जैसे कई लोग पिछले सीजन में करोड़ों जीत कर गए. शो में कई सेलिब्रिटीज भी आते हैं और इस सवाल-जवाब के गेम को खेलते हैं. क्या आप जानते हैं शो के पहले उस सेलिब्रिटी कपल के बारे में जिसने 1 करोड़ रुपये की राशि जीती. ये कपल कोई और नहीं अजय देवगन और काजोल है. 

केबीसी की हॉट सीट पर बैठ चुके हैं ये सितारे
कपल कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे सीजन में नजर आया था, जहां उन्होंने 1 करोड़ की राशि जीती थी. केबीसी 2, 2005-2006 में ऑन एयर हुआ था. बता दें कि अजय-काजोल से पहले जॉन अब्राहम-बिपाशा, सैफ अली खान- प्रीति जिंटा भी सीजन 2 की हॉट सीट पर बैठ चुके थे. 
 
आमिर खान थे पहले सेलिब्रिटी गेस्ट
हर बार केबीसी में कई सेलिब्रिटी आते हैं. आमिर खान शो में पहले सेलिब्रिटी गेस्ट थे. साल 2000 में  केबीसी के पहले सीज़न में नज़र आए. उन्होंने केबीसी के पहले सीज़न के दिवाली स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था और 50 लाख रुपये जीते थे. 

Advertisement

KBC 12 की पहली कंटेस्टेंट बनीं आरती
केबीसी 12 की बात करें तो  Aarti Jagtap शो की पहली कंटेस्टेंट बनीं. उन्होंने 6,40,000 जीतने के बाद शो क्विट कर दिया. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा. 


 

Advertisement
Advertisement