
अजय देवगन और अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय की बेटी न्यासा देवगन और अर्जुन की बेटी माहिका रामपाल बेस्ट फ्रेंड्स हैं? न्यासा और माहिका को रविवार रात साथ में पार्टी करते देखा गया था. अब दोनों स्टार किड्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
न्यासा-माहिका ने साथ की पार्टी
संडे की रात को न्यासा और माहिका ने साथ में मिलकर खूब मस्ती की. दोनों अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थीं. उनके साथ दोस्त ओरहन अवतरमणी और गरीशा गुप्ता थे. ओरहन और गरीशा ने ही सोशल मीडिया पर इस पार्टी की फोटोज को शेयर किया है. फोटोज में सभी दोस्त किसी डांस क्लब में नजर आ रहे हैं.
पार्टी की लोकेशन को देखकर लगता है कि सभी दोस्त मिलकर लंदन के लैक्स क्लब में मस्ती करने पहुंचे थे. ओरहन ने दोस्तों संग फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इसमें वह न्यासा और माहिका के साथ पोज करते दिख रहे हैं. सभी दोस्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूसरे फोटो में न्यासा को कुछ बोलते हुए देखा जा सकता है. यह सभी फोटोज काफी मजेदार हैं.
कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने लिया नया हेयर कट, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज
न्यासा डेगन, अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं. न्यासा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके नाम के ढेरों फैनपेज इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं, जो उनकी कई फोटोज शेयर करते हैं. 19 साल की न्यासा स्विट्ज़रलैंड में पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा के अलावा सुपरस्टार कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम युग है. न्यासा, स्विट्ज़रलैंड के Glion Institute of Higher Education में पढ़ाई कर रही हैं.
Shilpa Shetty Workout: चलती बस में वर्कआउट करने लगीं शिल्पा शेट्टी, फैंस ने बताया इंस्पिरेशन
वहीं माहिका रामपाल की बात करें तो वह अर्जुन और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की बेटी हैं. 20 साल की मेहर एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं. अर्जुन रामपाल ने कुछ समय पहले बताया था कि मेहर थिएटर में अच्छा परफॉर्म करती हैं और जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं.