scorecardresearch
 

5000 बच्चों में से हुआ सिलेक्शन, अजय की ऑनस्क्रीन बेटी ने बिना याद किए बोले फिल्म 'भोला' में डायलॉग

'भोला' फिल्म में कुछ किरदार ऐसे भी हैं, जो फैन्स की नजरों में आए हैं. उनके काम को लोग सराह रहे हैं. इन्हीं में एक अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी हिरवा त्रिवेदी हैं. फिल्म में हिरवा ने ज्योति का रोल निभाया है. 

Advertisement
X
अजय देवगन, हिरवा त्रिवेदी
अजय देवगन, हिरवा त्रिवेदी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' थिएटर में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन के एक्शन की काफी तारीफ हो रही है. पर फिल्म में कुछ किरदार ऐसे भी हैं, जो फैन्स की नजरों में आए हैं. उनके काम को लोग सराह रहे हैं. इन्हीं में एक अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी हिरवा त्रिवेदी हैं. फिल्म में हिरवा ने ज्योति का रोल निभाया है. 

Advertisement

5000 बच्चों में हुआ हिरवा का सिलेक्शन
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हिरवा ने अजय देवगन संग काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पांच हजार बच्चों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. पर सिलेक्शन उन्हीं का हुआ. हिरवा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे पास मुंबई जाने का समय नहीं था. मैं अपने सीरियल 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' की शूटिंग में काफी बिजी थी. मैं 12 घंटे काम कर रही थी और मुंबई से भी बाहर थी. पर मैं भोला फिल्म के लिए होने वाले ऑडिशन का हिस्सा बनना चाहती थी. मैंने समय निकाला और स्पेशल कैब लेकर मुंबई पहुंची. वहां मैंने ऑडिशन दिया और कुछ दिनों बाद मुझे फाइनल होने को लेकर फोन आया. मैं आपको बता दूं कि फिल्म में जो डायलॉग मैंने बोले हैं, वह बिना याद किए बोले हैं. मैंने बस एक बार स्क्रिप्ट पढ़ी और डायलॉग डिलीवर कर दिए. अजय अंकल भी इस बात से काफी इंप्रेस हुए थे. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.

Advertisement

कौन हैं हिरवा?
हिरवा का जन्म 18 अप्रैल 2014 में गुजरात के राजकोट में हुआ था. एक्ट्रेस इस समय 9 साल की हैं और अजय संग फिल्म 'भोला' में नजर आ चुकी हैं. हिरवा के काम की काफी सराहना हो रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, हिरवा जब पांच साल की थीं, तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. पहली बार साल 2019 में एक प्रिंटर कंपनी के ऐड में हिरवा को देखा गया था. इसी साल हिरवा ने हेल्दी बेबी कॉम्पिटिशन में अपनी खूबसूरत आंखों के लिए अवॉर्ड भी जीता था. इसके बाद साल 2020 में हिरवा को सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया. साल 2021 में एक्ट्रेस 'शुभ-लाभ: आपके घर' में नजर आईं. इसी साल 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' शो भी शुरू हुआ था जो अबतक टीवी पर आता है. साल 2022 में हिरवा एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आंटी' में भी नजर आई थीं. 

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट झेली दिक्कतें
हिरवा ने अपने स्ट्रगल को याद करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की फील्ड में कदम रख लिया था. छोटे होने के साथ उन्होंने कई दिक्कतों का सामना किया. एक्टिंग के अलावा अपनी पढ़ाई पर फोकस करने में हिरवा को काफी दिक्कतें आईं. पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. एक्टिंग और पढ़ाई दोनों को ही मैनेज किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement