
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को इंडस्ट्री में लंबा समय हो चुका है. एक्टर को प्यार करने वालों की कमी नहीं है. बॉलीवुड के सिंघम अपने जीवन के 53 साल पूरे कर चुके हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. एक्टर को उनकी वाइफ काजोल ने विश किया है. इसके अलावा इंडस्ट्री से कई सारे सेलेब्स भी एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अजय संग काम कर चुके उनके दोस्त अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें विश किया है.
मजाकिया अंदाज में काजोल ने किया विश
काजोल ने अजय देवगन संग अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में कपल डैशिंग लग रहे हैं. अजय हमेशा की तरह फॉर्मल्स में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं काजोल भी स्लीवलेस ड्रेस में बोल्ड लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अजय देवगन को मराठी भाषा में गुड़ी पड़वा की बधाई दी. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'गुड़ी पड़वा, नीट बोल गढ़वा.' इसके जवाब में अजय ने लिखा- 'हैपी बर्थडे तो बोल दे.' कपल का अंदाज आपस में हमेशा हंसी-मजाक वाला रहा है. दोनों चिल करते हैं और अपने रिलेशनशिप को जितना हो सके लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं.

अजय देवगन को उनके पुराने दोस्त अभिषेक बच्चन ने भी विश किया है. अभिषेक ने अजय संग शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो मेजर साब फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. फोटो में अजय हैट लगाए और चश्मा पहने हुए बैठे नजर आ रहे हैं. अजय भी कैजुअल आउटफिट में हैं और दोनों चिल कर रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ अभिषेक ने अपने खास दोस्त के नाम इमोशनल नोट भी लिखा है. दरअसल ये फोटो उस दौरान की है जब अभिषेक इंडस्ट्री में नए थे और उन्हें अजय से काफी कुछ सीखने को मिला.
RRR Box Office Collection Day 8: नई फिल्मों की कमाई में सेंध लगा रही RRR, 800 करोड़ कमाने की ओर
डायरेक्शन में कदम रख रहे अजय
अभिषेक ने लिखा- हैपी बर्थडे AJ. मेजर साब फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटो. साल 1997 में एक प्रोडक्शन बॉय के तौर पर मेरी पहली जॉब थी. मुझे फिल्म के सेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था और आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मुझे हर एक सिचुएशन से डील करना सिखाया. आपने उस 21 साल के नौजवान को अपने आगोश में लिया और उसे गाइड किया. मैं आपके मार्गदर्शन, फिक्रमंदी और प्यार को कभी नहीं भुला सकता हूं. कभी भी नहीं. मेरे भाई आपको जन्मदिन की बधाई. आप ऐसे ही हमेशा राइज और शाइन करते रहें. वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन मौजूदा समय में रनवे 34, मैदान और थैंकगॉड जैसी मूवीज का हिस्सा हैं.