काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन का खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में कोई जवाब नहीं है. न्यासा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज से कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. न्यासा सोशल मीडिया वर्ल्ड में एक बड़ी स्टार हैं, तभी तो उनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. अब सिंगर कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में न्यासा ने अपने इलेक्ट्रिफाइंग लुक से महफिल लूट ली.
पार्टी में छाईं न्यासा
शादी के बाद लंदन में ही सिंगर कनिका कपूर का इंटीमेट वेडिंग रिसेप्शन हुआ. सिंगर की रिसेप्शन पार्टी में हर कोई खास लुक में नजर आया, लेकिन न्यासा देवगन पिंक कलर की लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस में सब पर भारी पड़ गईं. डीप नेकलाइन वाली इस ड्रेस में न्यासा का लुक सुपर सिजलिंग है.
पाकिस्तान का 'कंट्रोवर्सी किंग' है करण जौहर के पीछे पड़ा सिंगर, लगे कई बैन
TMKOC: 'तारक मेहता...' में होगी दयाबेन की वापसी, लेकिन दिशा वकानी हो सकती हैं रिप्लेस
न्यासा का मेकअप भी है खास
कनिका कपूर के वेडिंग रिसेप्शन से न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. न्यासा इस लुक में अल्ट्रा ग्लैम डॉल लग रही हैं. पिंक डीप नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस संग एक्ट्रेस ने पिंकिश न्यूड मेकअप को Dewy रखा है. आईलाइनर, मस्कारा और खूब सारे हाईलाइटर का इस्तेमाल करके न्यासा ने अपने मेकअप को ग्लोइंग बनाया.
दोस्तों संग न्यासा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. न्यासा ने पिंक बॉडीकॉन ड्रेस संग व्हाइट हैंडबैग कैरी किया. फैंस न्यासा के लुक पर फिदा हो रहे हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहल ही न्यासा फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं.
आपको कैसा लगा न्यासा का लुक, हमें जरूर बताएं!