scorecardresearch
 

'दृश्यम 2' के लिए एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार, अजय देवगन को मिलेगी 2022 की पहली हिट!

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 2015 में 'दृश्यम' के साथ जो थ्रिलर केस शुरू हुआ था, उसकी फाइल फिर से खुल रही है. 'दृश्यम 2' इस साल अजय की तीसरी फिल्म है और पिछली दो फ्लॉप रही हैं. लेकिन एडवांस कलेक्शन के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि अब माहौल बदल सकता है.

Advertisement
X
'दृश्यम 2' एडवांस बुकिंग
'दृश्यम 2' एडवांस बुकिंग

अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' कोविड 19 और लॉकडाउन से पहले बॉलीवुड की आखिरी बड़ी हिट थी. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार की एंट्री वाली 'सूर्यवंशी' में अजय के कैमियो की भी काफी चर्चा हुई और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन लॉकडाउन के बाद दोबारा पटरी पर लौट रहे फिल्म बिजनेस में अजय का हिसाब थोड़ा गड़बड़ रहा है. 

Advertisement

2022 में अभी तक अजय की दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं और दोनों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. लेकिन अब तीसरी फिल्म 'दृश्यम 2' से अजय के पास एक बार फिर से अपनी बॉक्स ऑफिस पावर दिखाने का मौका है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 अक्टूबर को एक दिन के लिए खोली गई थी और अब रिलीज पास आने पर शनिवार से बुकिंग पूरी तरह शुरू हो चुकी है. अभी तक 'दृश्यम 2' के टिकट जिस तरह बिक रहे हैं, उससे इशारा मिल रहा है कि अजय का, इस साल पहली हिट फिल्म का इंतजार खत्म हो सकता है.

लॉकडाउन के बाद फ्लॉप रहे हैं अजय 
कोविड 19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से का रिकॉर्ड थोड़ा उलझा हुआ रहा है. उनके कैमियो वाली 'सूर्यवंशी' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और RRR तो बड़ी हिट रहीं, लेकिन उनके लीड रोल वाली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. अप्रैल 2022 में अजय देवगन की 'रनवे 34' थिएटर्स में रिलीज हुई. इसमें अजय एक पायलट के रोल में थे और एक बेहद रिस्की इमरजेंसी लैंडिंग की कहानी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन दमदार सपोर्टिंग रोल में थे. लेकिन इसके बावजूद 'रनवे 34' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी. 

Advertisement

अक्टूबर में अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लीड रोल वाली 'थैंक गॉड' रिलीज हुई. दिवाली के मौके पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म को जनता से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. 

'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग 
ऑनलाइन टिकट बुकिंग डाटा पर बेस्ड एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक 'दृश्यम 2' के ओपनिंग डे के लिए 33 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 81 लाख से ज्यादा हो चुका है. यानी मंगलवार सुबह तक फिल्म एडवांस बुकिंग से करीब 1 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लेगी. रिलीज पास आने पर फिल्म की एडवांस बुकिंग और भी तेजी से बढ़ेगी. 'दृश्यम 2' का रिपोर्टेड बजट 40-50 करोड़ के बीच है. ऐसे में अच्छे ओपनिंग कलेक्शन के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग का बेहतर होना बहुत जरुरी है. अभी तक जिस स्पीड से 'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग बढ़ रही है, उस हिसाब से इसका एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 3 करोड़ से 4 करोड़ के बीच हो सकता है. ये फिल्म के लिए एक सॉलिड ओपनिंग कलेक्शन का बेस तैयार करेगा. 

सीक्वल होने का फायदा 
लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में जा रहे सिनेमा फैन्स में एक पैटर्न देखने को मिल रहा है. दर्शक उन्हीं फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग जमकर करवा रहे हैं जिनकी कहानी से, या स्टार से भरपूर टिकट का दाम पूरा वसूल होने का भरोसा है. 2015 में 'दृश्यम' की कहानी का सस्पेंस जनता को बहुत पसंद आया था और अजय के साथ-साथ फिल्म में तब्बू की जानदार परफॉरमेंस को बहुत तारीफ मिली थी. 'दृश्यम 2' में इन दोनों के साथ अक्षय खन्ना की भी एंट्री हो रही है और इससे दमदार परफॉरमेंस का भरोसा और बढ़ जाता है. पहली फिल्म की कहानी के साथ जनता का कनेक्शन उन्हें दूसरी फिल्म के लिए एक्साइट कर रहा है. इसी वजह से फिल्म को एक दमदार ओपनिंग मिल सकती है. 

Advertisement

दिल्ली और मुंबई के कई थिएटर्स में 'दृश्यम 2' के शोज तेजी से भर रहे हैं. इसमें एक योगदान फिल्म के टिकट पर शुरू में मिले ऑफर्स का भी है. मेकर्स ने 2 और 3 अक्टूबर को 'दृश्यम 2' की बुकिंग पर खास 50% का डिस्काउंट रखा था. इसी तरह दिवाली के मौके पर भी 24 और 25 अक्टूबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग पर 25% तक का डिस्काउंट था. इन ऑफर की वजह से भी 'दृश्यम 2' के लिए शुक्रवार की एडवांस बुकिंग बेहतर हुई है.

 

Advertisement
Advertisement