
पिछले तीन दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कामयाबी को लगभग पांच स्टार्स के कंधों पर ही टिकी रही है. इसमें तीनों खान्स के बाद दो नाम सबसे बड़े हैं- अजय देवगन और अक्षय कुमार. इस साल ईद पर ये दोनों थिएटर्स में आमने सामने होंगे.
11 अप्रैल को जहां अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' रिलीज होगी, वहीं अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' भी इसी दिन थिएटर्स में पहुंच रही है. दोनों बड़े स्टार्स हैं, दोनों फिल्में बड़ी हैं और इसीलिए थिएटर्स में दांव भी बड़ा है. मगर ये पहली बार नहीं है जब अजय और अक्षय थिएटर्स में आमने सामने होंगे.
एक ही साल, 1991 में इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले इन दोनों स्टार्स के क्लैश का इतिहास भी काफी पुराना है. आइए बताते हैं कब-कब ये दोनों थिएटर्स में आमने सामने आए और इनके क्लैश का नतीजा क्या रहा.
अजय और अक्षय के क्लैश का इतिहास
अक्षय और अजय का पहली बार थिएटर्स में सामना 30 साल पहले हुआ था. वो दौर अलग था और आज की तरह, फिल्मों की लाइफ सिर्फ एक हफ्ते नहीं होती थी. अक्षय की फिल्म 'ऐलान' 21 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई. ये फिल्म अभी थिएटर्स में ही थी जब अजय की कल्ट फिल्म 'दिलवाले', 4 फरवरी को थिएटर्स में पहुंच गई.
शुरू से ही मास ऑडियंस में काफी पॉपुलर रहे अजय की फिल्म के टिकट हाथोंहाथ बिके. इस क्लैश में जहां अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, वहीं अजय की सुपरहिट.
क्लैश में अक्षय पर भारी रहे हैं अजय
1994 में जहां अजय की फिल्म ने बाद में आकर थिएटर्स में माहौल जमाया था. वहीं 1998 से दोनों की कई फिल्में सीधा आमने-सामने रिलीज हुईं. उस साल अजय की 'प्यार तो होना ही था' और अक्षय की 'अंगारे' 24 जुलाई को एकसाथ रिलीज हुईं. एक बार फिर अजय ने बाजी मार ली और अक्षय की फिल्म कमाल नहीं कर सकी.
जब भी इन दोनों स्टार्स की फिल्में क्लैश हुई हैं, तो अजय अधिकतर अक्षय पर भारी पड़े हैं. 16 अक्टूबर 2009 को जहां अक्षय की 'ब्लू' बुरी तरह फ्लॉप हुई, वहीं अजय की ऑल द बेस्ट सबसे कमाऊ कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई. इसी तरह 5 नवंबर 2010 को, अजय की सुपरहिट 'गोलमाल 3' के सामने, अक्षय की 'एक्शन रिप्ले' बुरी तरह फ्लॉप रही.
अक्षय के हाथ भी लगी है बाजी
जहां दोनों के क्लैश में अजय की फिल्में 4 बार भारी पड़ी हैं, वहीं 2 बार अक्षय को भी मौका मिला है. साल 2000 में अक्षय की फिल्म 'धड़कन' और अजय की 'दीवाने' 11 अगस्त को रिलीज हुई थीं. तब 'धड़कन' सुपरहिट साबित हुई और अजय की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
2004 में फिर से ऐसा ही हुआ जब 24 दिसंबर को 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', अजय देवगन की 'रेनकोट' से क्लैश हुई. अक्षय की फिल्म बहुत बड़ी हिट तो नहीं रही थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर साख बचाने में कामयाब रही. जबकि 'रेनकोट' क्लासिक फिल्म होने के बावजूद, कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.
पिछली बार ये दोनों स्टार्स 2022 में आमने-सामने आए थे, जब अक्षय की 'राम सेतु' और अजय की 'थैंक गॉड' का क्लैश हुआ. मगर ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं. ऐसे में अब बॉलीवुड फैन्स की नजरें गुरुवार पर लगी हुई हैं. अजय की 'मैदान', अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' से कम स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
अक्षय के साथ फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं और फिल्म की कास्ट लंबी-चौड़ी है. ऊपर से ये मसाला एक्शन एंटरटेनर है. ऐसे में देखना है कि अजय की फिल्म को जनता से कैसा रिएक्शन मिलता है.