scorecardresearch
 

इतनी बदल गई अजय देवगन की हीरोइन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान, बोले- क्यों कराई सर्जरी?

काजल अग्रवाल की फिल्म 'सत्यभामा' 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन्स में काजल बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस स्पॉट हुईं. इस दौरान यूजर्स ने इनमें एक चीज नोटिस की. वो ये कि काजल के चीक्स और लिप्स काफी फुलर लग रहे थे.

Advertisement
X
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल

साउथ की अदाकारा काजल अग्रवाल ने वैसे तो तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा काम किया है, लेकिन हिंदी सिनेमा में भी अच्छी खासी धाक जमाई है. फिल्म 'क्यों! हो गया न' से इन्होंने डेब्यू किया था. पर तेलुगू फिल्म 'मागाधीरा' से इन्हें पहचान मिली. साल 2009 में ये रिलीज हुई थी. पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो काजल ने गौतम किचलू संग सात फेरे लिए थे. गौतम पेशे से बिजनेसमैन हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम नील है. 

Advertisement

काजल की वायरल हुई नई फोटो
काजल अग्रवाल की फिल्म 'सत्यभामा' 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन्स में काजल बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस स्पॉट हुईं. इस दौरान यूजर्स ने इनमें एक चीज नोटिस की. वो ये कि काजल के चीक्स और लिप्स काफी फुलर लग रहे थे. जब फैन्स की नजर काजल की फोटो पर पड़ी तो उनका कहना था कि एक्ट्रेस ने या तो प्लास्टिक सर्जरी कराई है या फिर फिलर्स लिए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ChennaiCasm (@chennaicasm)

काजल ब्लू और व्हाइट ड्रेस में नजर आई थीं. काजल का बदला हुआ लुक देखकर हर कोई शॉक्ड था. एक फैन ने लिखा- ये कितनी अलग दिख रही है. इन्हें फिलर्स लेने की क्या ही जरूरत पड़ गई थी. एक दूसरे फैन ने लिखा- इन्हें क्या जरूरत थी, पहले ज्यादा खूबसूरत थीं ये. मुझे तो अब पहचानने में ही नहीं आ रही हैं ये. 

Advertisement

नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं काजल
28 अक्तूबर 2023 में काजल ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो गृहप्रवेश की पूजा करती नजर आ रही थीं. काजल ने फैन्स को लाइफ का न्यू अपडेट देते हुए कहा था कि वो नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. सपनों का आशियाना उन्होंने और गौतम ने साथ मिलकर बनाया है. फोटोज में नील, गौतम की गोद में बैठे नजर आए थे. बता दें कि काजल ने ये नया घर मुंबई में बनाया है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई गई थी. कई सालों में जाकर ये तैयार हुआ था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल जल्द ही 'इंडियन 2' में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग में एक्ट्रेस व्यस्त चल रही हैं. हालांकि, हिंदी में इनकी अभी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement