scorecardresearch
 

अक्षय के साथ बड़े क्लैश में भी दमदार रहेगी अजय की 'मैदान', मेकर्स की इस ट्रिक ने बना दिया फिल्म का माहौल!

'मैदान' का माहौल थोड़ा सा फीका करने वाली एक बात ये भी रही है कि ये फिल्म काफी टलने के बाद रिलीज होने जा रही है. मगर अब 'मैदान' के मेकर्स ने एक ऐसा दांव खेला है, जो यकीनन उनकी फिल्म को थिएटर्स में 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बना देगा.

Advertisement
X
'मैदान' में अजय देवगन, 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
'मैदान' में अजय देवगन, 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के लिए ईद एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश लेकर आ रही है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही अजय देवगन की 'मैदान' भी इसी दिन थिएटर्स में पहुंचेगी. 

Advertisement

अक्षय और टाइगर की फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है और ट्रेलर में ही दिख रहा था कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर इसमें एक्शन का नया लेवल आजमाने जा रहे हैं. उनके दोनों हीरोज एक्शन के मामले में बाकी बॉलीवुड हीरोज से काफी आगे हैं और ऐसे में एक्शन सिनेमा लवर्स के लिए ये फिल्म वाकई में एक बड़ी ट्रीट लेकर आ रही है. साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन जैसा दमदार एक्टर विलेन के रोल में है, जो ट्रेलर में ही बहुत दमदार नजर आ रहे हैं. 

इसके सामने रिलीज होने जा रही अजय देवगन की 'मैदान' एक बायोपिक है. फिल्म में अजय भारतीय फुटबॉल को उसका गोल्डन दौर दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल कर रहे हैं. 'मैदान' एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है और ट्रेंड ये रहा है कि एक्शन फिल्में अगर चलती हैं तो बाकी फिल्मों पर भारी पड़ती हैं. 

Advertisement

दूसरी तरफ, 'मैदान' का माहौल थोड़ा सा फीका करने वाली एक बात ये भी रही है कि ये फिल्म काफी टलने के बाद रिलीज होने जा रही है. मगर अब 'मैदान' के मेकर्स ने एक ऐसा दांव खेला है, जो यकीनन उनकी फिल्म को थिएटर्स में 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बना देगा. 

वर्ड ऑफ माउथ के खेल में आगे निकली 'मैदान'
पहले 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थीं, मगर अब दोनों को एक दिन आगे खिसका दिया गया है. लेकिन 'मैदान' के मेकर्स ने सोमवार को ही फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग रखी जहां फिल्म क्रिटिक्स और फिल्मों पर बात करने वाले यूट्यूबर्स ने फिल्म देख ली. मेकर्स ने अपनी फिल्म के कंटेंट पर जो भरोसा दिखाया, वो कामयाब भी हुआ और सोमवार रात से ही 'मैदान' के रिव्यू सामने आने लगे जो बहुत पॉजिटिव हैं. 

यहां भी मेकर्स ने एक खेल किया है. फिल्मों की प्रेस स्क्रीनिंग के बाद नॉर्मली रिव्यूज पर तबतक रोक रखी जाती है, जबतक फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं होती. इसमें ये चांस रखता है कि अगर कहीं नेगेटिव रिव्यू मिले हैं तो वो भी फिल्म रिलीज होने के बाद ही सामने आते हैं. पहले 'मैदान' के लिए रिव्यू पर ये रोक रिलीज की सुबह तक के लिए थी. मगर शायद प्रेस स्क्रीनिंग में ही मेकर्स को ये आईडिया लग गया कि 'मैदान' क्रिटिक्स का दिल जीत रही है और इसलिए उन्होंने ये रोक हटा दी, जिससे अब 'मैदान' के रिव्यू लगभग सभी जगह आ चुके हैं. 

Advertisement

ऑडियंस में अजय का फैन बेस तगड़ा है और उनकी दमदार एक्टिंग को लोग हमेशा खूब सराहते आए हैं. ऐसे में पॉजिटिव रिव्यूज से 'मैदान' के लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है और ये यकीनन अजय की फिल्म को एक अच्छी शुरुआत दिलाएगी. 

'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए अब भी है टेंशन
पहले जब 10 तारीख की रिलीज के हिसाब से, शनिवार को अक्षय-टाइगर की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई, तो इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. इसके मेकर्स ने जब रिलीज डेट 11 तारीख की रखी, तो साथ में ये भी प्लान सामने आया कि 10 तारीख की शाम को फिल्म के कुछ पेड प्रीव्यू शोज रख दिए जाएं. मगर अब ये प्लान भी कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में 'बड़े मियां छोटे मियां' अब सीधा 11 के सुबह ही जनता के सामने पहुंचेगी. अभी तक इस फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

पहले से ठंडा रिस्पॉन्स देख रही इस फिल्म को अब पूरी तरह रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे रहना पड़ेगा, जो 11 अप्रैल की सुबह ही सामने आएगा. पिछले कुछ समय से ऑडियंस को थिएटर्स में लगातार एक्शन फिल्मों की भरमार देखने को मिली है. चाहे शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' हों या रणबीर कपूर की 'एनिमल'. इनके बीच प्रभास की 'सालार' भी रिलीज हुई. ऐसे में ऋतिक रोशन की 'फाइटर' भी भले फ्लॉप होने से बच गई हो, मगर इसे वैसी सॉलिड कमाई नहीं मिली जैसी पहले देशभक्ति की थीम पर बेस्ड एक्शन फिल्मों को मिल रही थी. 

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' के सामने ये बड़ा रिस्क है कि अगर ये क्रिटिक्स को नहीं पसंद आई और रिव्यूज नेगेटिव रहे, तो रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए माहौल टेंशन भरा हो जाएगा. शायद मेकर्स ने इसीलिए फिल्म के पेड-प्रीव्यू वाला प्लान भी कैंसल कर दिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि जहां अक्षय और टाइगर की फिल्म करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, वहीं 'मैदान' को लगभग 2700 स्क्रीन्स मिली हैं. 

प्रोडक्शन की कीमत और स्केल के हिसाब से 'बड़े मियां छोटे मियां' पर दांव बड़ा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है. ऐसे में अली अब्बास जफर की इस फिल्म को पहले ही दिन से बहुत बड़ी शुरुआत चाहिए होगी. लेकिन जिस तरह मेकर्स 'बड़े मियां छोटे मियां' को नेगेटिव रिएक्शन्स से बचाने में लगे हैं और सारा खेल रिलीज के दिन तक ले जाना चाहते हैं, उससे एक बहुत बड़ा रिस्क भी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'बड़े मियां छोटे मियां' गुरुवार को रिलीज होने पर क्या कमाल करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement