scorecardresearch
 

Ajay Devgn बने रैपर, यशराज मुखाटे संग रनवे 34 पर किया रैप, फैंस ने बताया- सुपर कूल

यशराज मुखाटे और अजय देवगन ने बढ़िया रैप वीडियो बनाया है. इस वीडियो में दोनों फिल्म रनवे 34 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. यशराज ने फिल्म के ट्रेलर से अजय देवगन का सिगरेट वाला सीन अपने रैप के लिए उठाया है. अजय देवगन का यह मजेदार और स्वैगभरा अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट किए हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय ने किया रैप
  • यशराज संग बनाया वीडियो
  • स्वैग देख फैंस हुए दीवाने

सुपरस्टार अजय देवगन अब डायरेक्टर के साथ-साथ रैपर बन गए हैं. जी हां, अपनी नई फिल्म रनवे 34 के लिए अजय नए-नए अवतार धारण कर रहे हैं. पहले उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी पर राज किया और अब उन्होंने रैप की दुनिया में भी कदम रख दिया है. यह रैप अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए किया है. उनके साथ नए रैप वीडियो में सभी के चहेते यशराज मुखाटे भी हैं. 

Advertisement

अजय देवगन ने किया रैप

यशराज मुखाटे और अजय देवगन ने बढ़िया रैप वीडियो बनाया है. इस वीडियो में दोनों फिल्म रनवे 34 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. यशराज ने फिल्म के ट्रेलर से अजय देवगन का सिगरेट वाला सीन अपने रैप के लिए उठाया है. इस सीन में पायलट अजय होठों में सिगरेट दबाए नजर आ रहे हैं. जब उन्हें सिगरेट पीने के लिए मना किया जाता है, तो वह कहते हैं- जलाया तो नहीं ना. यही रैप वीडियो की हुक लाइन है.

KGF Chapter 2 Box Office Day 11: 1000 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही फिल्म, रोक पाना नामुमकिन

वीडियो में अजय, यशराज से कहते हैं- यशराज चल रनवे 34 के लिए एक ट्रैक बनाते हैं. इसपर यशराज कहते हैं- ठीक है सर. हम गाना स्टार्ट करेंगे और फिर उसमें एक डायलॉग डाला देंगे. मैं डायलॉग पर रील बनाऊंगा और यह मजेदार होगा.' अजय देवगन का यह मजेदार और स्वैगभरा अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई फैंस ने कमेंट किए हैं. यूजर्स ने अजय और उनके वीडियो को सुपर कूल, किलर और सुपर्ब बताया है. 

Advertisement

विल स्मिथ पहुंचे ISKCON टेंपल, ये हॉलीवुड स्टार्स भी कर चुके हैं मंदिरों के दर्शन

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

फिल्म रनवे 34 की बात करें तो यह 2015 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी अजय देवगन के किरदार कप्तान विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर और बोमन ईरानी हैं. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ अजय देवगन ने इसका निर्देशन और प्रोडक्शन भी किया है. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement