scorecardresearch
 

Shaitaan से 20 साल बाद फिर से ये रिस्क लेने जा रहे Ajay Devgn, क्या हाथ लगेगी कामयाबी?

जनता को 'शैतान' के लिए सबसे ज्यादा तैयार माधवन की विलेन वाली परफॉरमेंस ने किया है. मगर अजय देवगन इस फिल्म में एक रिस्की काम कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि ये रिस्क अजय के अलावा शायद ही किसी टॉप बॉलीवुड एक्टर ने लिया हो.

Advertisement
X
'शैतान' में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका
'शैतान' में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' के लिए ऑडियंस में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. फिल्म में उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका भी हैं और विलेन का रोल आर माधवन कर रहे हैं. 'शैतान' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोग इस फिल्म का इंतजार टकटकी लगाए करने लगे थे. 

Advertisement

माधवन जिस तरह के खूंखार विलेन का रोल 'शैतान' में कर रहे हैं, उसे देखकर जनता का मुंह खुला रह गया था. जनता की एक्साइटमेंट का असर फिल्म की टिकट बुकिंग पर भी नजर आ रहा है और पहले ही दिन अजय की फिल्म सॉलिड कमाई के लिए तैयार हो रही है. ये नजर ही आ रहा है कि जनता को 'शैतान' के लिए सबसे ज्यादा तैयार माधवन की विलेन वाली परफॉरमेंस ने किया है. मगर अजय देवगन इस फिल्म में एक रिस्की काम कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि ये रिस्क अजय के अलावा शायद ही किसी टॉप बॉलीवुड एक्टर ने लिया हो. 

'शैतान' पर अजय देवगन ने लिया ये रिस्क  
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से कोई बड़ी हॉरर फिल्म नहीं आई है. विक्रम भट्ट की '1920' फ्रैंचाइज को छोड़ दें तो प्योर हॉरर फिल्मों के मामले में बॉलीवुड काफी पीछे रहता है. जबकि साउथ की हर इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में खूब बनती हैं. बॉलीवुड का हॉरर से रिश्ता कॉमेडीज तक ही सीमित है. 

Advertisement

खुद अजय देवगन की कॉमेडी फ्रैंचाइजी, गोलमाल सीरीज में चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में भूत का एंगल कॉमेडी के लिए इस्तेमाल हुआ था. अक्षय कुमार 'लक्ष्मी' और 'भूलभुलैया' में ये आजमा चुके हैं. हॉरर फिल्मों से सिर्फ मेकर्स ही नहीं बड़े स्टार्स भी खूब दूर रहते हैं. इंडस्ट्री में जो हॉरर फिल्में बनी भी हैं, उनमें शायद ही कभी बड़े स्टार्स ने काम किया है. ए-लिस्ट एक्टर्स तो हॉरर फिल्मो से कोसों दूर रहते हैं. 

'भूत' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आमिर खान की 'तलाश' अंत में भले हॉरर वाले ट्विस्ट के साथ खत्म हुई, मगर उसे भी अधिकतर थ्रिलर वाला ट्रीटमेंट ही दिया गया था. हॉरर फिल्मों में जनता का फोकस विलेन और नेगेटिव किरदारों पर ज्यादा रहता है क्योंकि कहानी का खौफ उन्हीं के भरोसे चलता है. हीरो का जलवा केवल क्लाइमेक्स के लास्ट में ही सामने आता है. शायद ये एक बड़ी वजह है कि इंडस्ट्री के टॉप हीरोज इस तरह की फिल्मों से दूर ही रहते हैं. 

अजय को पसंद है हॉरर से खेलना
'शैतान' में अजय का होना, सालों बाद एक ऐसी सिचुएशन लेकर आया है जब हॉरर फिल्म में कोई ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार लीड रोल में है. मगर अजय पहले भी इस जॉनर में एक्स्परिमेंट करने से नहीं चूके और ये उनके लिए बहुत कामयाब भी रहा. 

Advertisement

2003 में अजय ने रामगोपाल वर्मा की बेहतरीन हॉरर फिल्म 'भूत' में लीड रोल किया था. इस फिल्म में अजय की पत्नी का रोल कर रहीं उर्मिला मातोंडकर को क्रिटिक्स ने बहुत सराहा था और उन्हें इस रोल के लिए कई अवार्ड भी मिले थे. ऐसा इसलिए हुआ कि फिल्म में उर्मिला का किरदार हॉरर एलिमेंट था. अजय के काम को भी पसंद तो किया ही गया और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई.

'काल' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दो साल बाद, 2005 में अजय ने फिर से एक हॉरर फिल्म में काम किया. सोहम शाह के डायरेक्शन में बनी 'काल' में अजय ने काली का किरदार निभाया और इस बार वही कहानी में हॉरर एलिमेंट थे. अजय के काम का चर्चा खूब हुआ और इस रोल में उन्होंने दर्शकों को खूब डराया. 'काल' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करने के बाद ही थिएटर्स से हटी. 

अब अजय 'शैतान' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी का किरदार हॉरर एलिमेंट है. फिल्म में माधवन ब्लैक मैजिक जानने वाले व्यक्ति के रोल में हैं, जिसने वशीकरण से अजय की बेटी को अपने काबू में कर लिया है. फिल्म का ट्रेलर माहौल बना चुका है. माहौल का असर टिकट बुकिंग में जादू दिखाने लगा है. अब अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करती है, ये भी शुक्रवार, 8 मार्च को थिएटर्स में पता चल ही जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement