scorecardresearch
 

'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट

द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) का असर लोगों पर इतना ज्यादा हो रहा है कि अब बॉलीवुड सेलेब्स भी एक के बाद फिल्म की जबरदस्त कहानी को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आमिर खान के बाद अब अजय देवगन ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को लेकर खास बात कही है, जिससे जानना हर किसी के लिए जरूरी है.

Advertisement
X
अजय देवगन और द कश्मीर फाइल्स पोस्टर
अजय देवगन और द कश्मीर फाइल्स पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स का हर तरफ बज रहा है डंका
  • सेलेब्स को भी पसंद आ रही है फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फिल्म की इमोशनल स्टोरी से दर्शक काफी कनेक्ट कर रहे हैं. फिल्म देखने के बाद कई लोग तो अपने आंसुओं पर कंट्रोल ही नहीं रख पाए. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि फिल्म किस हद तक लोगों पर असर डाल रही है.

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स की कहानी से इंप्रेस हैं अजय

कई बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं और दर्शकों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं. आमिर खान के बाद अब अजय देवगन ने भी द कश्मीर फाइल्स पर अपना रिएक्शन दिया है. बीते दिन 21 मार्च को रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने अजय देवगन से द कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय लेते हुए सवाल किया- क्या सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाना दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने का सबसे अच्छा तरीका है?

'जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ..', The Kashmir Files पर Aamir Khan का बयान 

इस सवाल पर अजय ने कहा- नहीं ऐसा नहीं है,  ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है...ये पूरी दुनिया में है. जैसे मैंने पहले भी फिल्में की हैं- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह. कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल होती हैं और काफी बार जो सच्चाई होती है, वो इतनी अमेजिंग होती है कि आप वैसे फिक्शन लिख नहीं सकते हैं. 

Advertisement

अजय ने आगे कहा- आइडिया ये नहीं होता है कि कोई सच्ची घटना ढूंढो...जब आप कुछ सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि ये बहुत अनोखी चीज हुई थी, ये दुनिया के सामने आनी चाहिए. इसलिए हम इसे पिक करते हैं, वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं. 

The Kashmir Files: 'पिता को टुकड़ों में काट बोरे में भर दिया', Pallavi Joshi ने सुनाई पीड़िता की दास्तां 

सच्ची घटना पर बेस्ड है रनवे 34
'Runway 34' फिल्म के बारे में बात करें तो 'रनवे 34' में अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.  रनवे 34 की कहानी भी सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब फिल्म क्या कमाल करेगी ये तो वक्त ही बताएगा. 

 

Advertisement
Advertisement