बॉलीवुड के कई स्टार किड्स एक के बाद एक अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के बाद अब जल्द ही शनाया कपूर भी करण जौहर की फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के भी जल्द ही फिल्मों में आने की खबरें हैं. ऐसे में फैंस की निगाहें अब काजल और अजय देवगन की बेटी न्यासा पर टिकी हुई हैं.
क्या बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी न्यासा?
फैंस ये जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं कि क्या बाकी स्टार किड्स की तरह अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाएंगी? अब अजय ने फैंस के इन सवालों के जवाब दिए हैं.
कैसा दिखता है Bharti Singh का बेटा 'गोला'? Aditya Narayan बोले- अभी तक उसकी आईब्रो....
अजय देवगन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बच्चों के बॉलीवुड डेब्यू प्लान्स पर बात की. अजय ने कहा कि उनके बच्चों न्यासा और युग के लिए ये जरूरी नहीं है कि वो बॉलीवुड में ही एंट्री करें. एक्टर ने कहा कि वो जो करना चाहते हैं वो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपना अपना बेस्ट देना होगा.
Lock Upp: अंजलि की मां ने दिया BF का मैसेज, बोलीं- Munawar से दूर रहो, 'I love you' वाले वीडियो...
अजय ने कहा- वे जहां भी जाएंगे उन्हें उसमें यकीन रखना होगा और बहुत मेहनत करनी होगी. अजय ने यह भी कहा कि पेरेंट्स होने के नाते वो और काजल उनकी हेल्प करने के लिए हमेशा उनके साथ रहेंगे.
पॉपुलर स्टार किड हैं न्यासा
इसी इंटरव्यू में अजय ने बताया कि वो कैसे एक एक्टर बने हैं. अजय ने कहा कि उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन में ज्यादा था, लेकिन उनके पिता उन्हें एक्टर बनते देखना चाहते थे. वहीं, अजय की बेटी न्यासा की बात करें तो वो मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. न्यासा की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले ही उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी हैं.