scorecardresearch
 

कश्मीर में फिर शुरू होगी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, अजय देवगन, रोहित शेट्टी समेत बड़े बैनर्स कर रहे तैयारी

चार दिवसीय दौर पर आए प्रतिनिधिमडल में बालीवुड के नामी प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्मस, संजय दत्त प्रोडक्शन्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्मस, जी स्टूडियो, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी, एंडीमोल और एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रतिनिधि शामिल हैं. सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशन राजकुमार हिरानी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

एक समय था जब बॉलीवुड की कई छोटी- बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी. पिछले काफी समय से कश्मीर से दूरी बनाने के बाद अब एक बार फिर घाटी में लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज फिर सुनाई देने की उम्मीदें जाग उठी है. एक बार फिर बालीवुड कश्मीर में फिल्मों शूटिंग के लिए दिलचस्पी लेने लगा है. बालीवुड की नामी हस्तियों और प्रोड्यूसर गिल्ड के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के गुलमर्ग का दौरा किया है. प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बेहतर लोकेशन देखने भी जाएगा, जिनपर आगे आने वाले समय में फिल्मों की शूटिंग की जा सके. 

Advertisement

अजय देवगन-रोहित शेट्टी संग पहुंचे अन्य बैनर 

चार दिवसीय दौर पर आए प्रतिनिधिमडल में बालीवुड के नामी प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्मस, संजय दत्त प्रोडक्शन्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्मस, जी स्टूडियो, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी, एंडीमोल और एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रतिनिधि शामिल हैं. सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशन राजकुमार हिरानी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने हैं. यह टीम 29 जनवरी को श्रीनगर में रुकने वाली है. इसके साथ टीम मीडिया, ट्रेवल और ट्रेड असोसिअशन और घाटी के फिल्म और लाइन प्रोड्यूसर्स के साथ बैठक करेगी. 30 जनवरी को मुंबई वापस आने से पहले यह टीम पहलगाम की पॉपुलर लोकेशन्स का जायजा भी करेगी. 

स्टार्स की फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन बन रहा है कश्मीर  

मीडिया से बातचीत में कश्मीर के डायरेक्टर ऑफ टूरिज्म ने कहा कि उन्हें कश्मीर में गानों की शूटिंग और विज्ञापनों की शूटिंग को लेकर बॉलीवुड और रीजनल फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर फिल्म मेकर्स के लिए नेचुरल बैकड्रॉप है और टूरिज्म डिपार्टमेंट उनके शूटिंग के लिए परमिशन लेना आसान बना रहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कश्मीर टूरिज्म को लगभग 2,615 करोड़ रुपये के रेवन्यू का घाटा हुआ है और तकरीबन 65,000 लोगों ने अगस्त 2019 से अभी तक अपनी नौकरियां खो दी हैं. हालांकि अच्छी बर्फबारी के चलते कई टूरिस्ट कश्मीर पहुंचे हैं. हाल ही में गुरु रंधावा, जुबिन नौटियाल, सलमान अली, सना खान, सलीम मर्चेंट और अनिल कपूर ने भी कश्मीर में छुट्टियां मनाई हैं. प्रोड्यूसर्स गिल्ड की बात करें तो उन्होंने गुलमर्ग की खूबसूरती की तारीफ करते हुए अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कश्मीर की कई लोकेशन्स पर करने की इच्छा जताई है. 

 

Advertisement
Advertisement