scorecardresearch
 

'खलनायक' संजय दत्त से भिड़ेंगे अजय देवगन, फिल्म 'रेंजर' में दिखेगा अलग अवतार

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. इस साल खबर है कि उनकी 3 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. अब इस बीच सूत्रों से बात सामने आई है कि वो लव रंजन के साथ एक और फिल्म 'रेंजर' कर रहे हैं जिसमें उनके सामने विलन संजय दत्त हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन, संजय दत्त
अजय देवगन, संजय दत्त

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रहे हैं. इस साल उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जिसकी शूटिंग उन्होंने लगभग खत्म भी कर दी है. अब खबर है कि अजय एक और फिल्म 'रेंजर' में नजर आने वाले हैं जो एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है जिसमें उनका सामना एक खतरनाक विलन से होगा.  

Advertisement

अजय देवगन-संजय दत्त 'रेंजर' में होंगे आमने-सामने

सूत्रों के मुताबिक, अजय को फिल्ममेकर लव रंजन और जगन शक्ति की इस फिल्म में कास्ट किया गया है जिसमें उनके सामने बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त को कास्ट किया गया है. उन्होंने बताया, 'अजय देवगन और संजय दत्त को साथ कभी नहीं देखा गया है. पहली बार फिल्म रेंजर में कास्ट किया गया है. ये कास्टिंग स्क्रिप्ट को देखकर ही की गई है. क्योंकि फिल्म में जो औरा विलेन का है, वो संजय दत्त अपनी जिंदगी में खुद लेकर चलते हैं. फिल्म की कहानी जंगलों में स्थित है जिसके लिए इसके मेकर्स अजय देवगन और संजय दत्त का एक स्पेशल लुक तैयार कर रहे हैं. जिसमें वो एक जंगल के रेंजर या रक्षक का किरदार निभाते नजर आएंगे.'

सूत्रों ने आगे खुलासा किया कि फिल्म के मेकर्स इसकी शूटिंग साल 2025 की गर्मियों के समय में शुरू करने का प्लान बना रहे हैं. 'फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर अभी काम जारी है. अजय देवगन और संजय दत्त रेंजर से पहले कुछ ऐसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिसमें या तो वो कॉमेडी करते या सीरियस रोल्स करते नजर आएंगे. लेकिन रेंजर में दोनों का आमना-सामना बड़े पर्दे पर देखने लायक होने वाला है.' 

Advertisement

'लव फिल्म्स जिसके मालिक लव रंजन हैं, वो फिल्म को एक बड़े स्केल पर उतारने का प्लान कर रहे हैं. जगन शक्ति इसके वीएफएक्स के काम देख रहे हैं. वो जगह-जगह दुनिया के कई बड़े वीएफएक्स कंपनियों के पास जा रहे हैं ताकि वो जंगली जानवर और जंगल को बनाने का काम एक अच्छी टीम को सौंप सकें.'

साल 2025 में अजय करेंगे सीक्वेल की बरसात, आएंगे ये फिल्में

'रेंजर' फिल्म की बाकी की कास्ट को लेकर खोज अभी फिलहाल जारी है. फिल्म कब रिलीज होगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन ये खुलासा हुआ है कि अजय 'रेंजर' को शूट करने से पहले अपनी दो फिल्में 'दे दे प्यार दे 2' और 'धमाल 4' की शूटिंग खत्म करेंगे. इसके अलावा मई के महीने में उनकी फिल्म 'रेड 2' भी रिलीज होगी. 'रेड 2' के बाद, अजय की एक और फिल्म का सीक्वेल 'सन ऑफ सरदार' का पार्ट 2 भी रिलीज होगा. 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग अजय ने अगस्त साल 2024 में शुरू की थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

खबर थी कि उनकी फिल्म जुलाई 2025 में रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी. लव फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

इसके अलावा वो दो और फिल्में 'गोलमाल 5' और 'धमाल 4' में भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में अजय देवगन के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है, जब वो अपने फेवरेट हीरो को इतनी सारी फिल्मों में देखेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement