इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में साउथ सिनेमा तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. देखा जाए तो यह बॉक्स ऑफिस का विजेता है. वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री इसके आगे फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. साल 2022 में साउथ की तीन फिल्मों का दर्शकों के बीच काफी बोलबाला नजर आया. साउथ की फिल्मों का हिंदी डब वर्जन सुपरहिट साबित हुआ है. थिएटर्स में लोगों के बीच इन फिल्मों का खासा क्रेज देखने को मिला है. हम बात कर रहे हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पाः द राइज', एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की. इन तीनों ने ही 300 करोड़ से अधिक कमाई कर बॉलीवुड की फिल्मों पर डंका बजाया है.
अजय ने कही यह बात
आजकल अजय देवगन सुर्खियों में हैं. इनकी फिल्म 'रनवे 34' 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का प्रमोशन अजय देवगन जोरो-शोरों से करने में लगे हुए हैं. फिल्म 'आरआरआर' में अजय देवगन का कैमियो रोल था. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय देवगन से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है जो साउथ की फिल्में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही हैं और उन्हें हिंदी बेल्ट में पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं.
Ajay Devgn हिंदी में ट्वीट कर भड़के तो साउथ एक्टर Kiccha ने पूछा- मैंने कन्नड़ में किया होता तो?
अजय देवगन ने इसका जवाब देते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि यहां की फिल्में वहां नहीं जा रही हैं. किसी ने उस तरह से बस कोशिश नहीं की. किसी ने भी नॉर्थ की फिल्म को साउथ में बड़े पैमाने पर रिलीज करने का जिम्मा नहीं उठाया. अगर कभी कोई कोशिश करेगा तो जरूर होगा. साउथ की फिल्में शानदार हैं. यहां वह अच्छा परफॉर्म भी करती हैं. हमारी फिल्में भी चल रही हैं. साउथ के फिल्ममेकर्स प्लान करते हैं कि उन्हें यह फिल्म नॉर्थ में भी रिलीज करनी है. इसलिए वे लोग नॉर्थ के एक्टर्स को भी फिल्मों में ले रहे हैं. उसी तरीके से वह स्क्रिप्ट प्लान करते हैं कि वह फिल्म पैन इंडिया चले."
पायलट ने लिया अजय देवगन का टेस्ट! Video हुआ वायरल
अजय देवगन से पूछा गया कि आखिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनका फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस कौन है? इसपर अजय ने कहा कि सभी बेहद शानदार हैं. हर कोई एक शानदार एक्टर है.