scorecardresearch
 

शाहरुख-अजय का एड हुआ वायरल तो टक्कर देने उतरे सलमान खान, ऐसी है चर्चा

सलमान खान एक इलायची एड में नजर आ सकते हैं. खबर है कि एक्टर ने उस एड के लिए हामी भर दी है और बहुत जल्द वे शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

एक्टर शाहरुख खान और अजय देवगन ने जब से साथ में पान मसाले के एड में काम किया है, दोनों का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी है. ये अलग बाद है कि उस एड की वजह से दोनों को तारीफ कम और ट्रोल ज्यादा किया जा रहा है. अब अभी तक इस एड पर बवाल खत्म नहीं हुआ कि एक्टर सलमान खान को लेकर भी बड़ी खबर आ गई है. बताया जा रहा है कि एक्टर को भी एक एड का हिस्सा बना लिया गया है.

Advertisement

इलायजी के एड में सलमान खान

सलमान खान एक इलायची एड में नजर आ सकते हैं. खबर है कि एक्टर ने उस एड के लिए हामी भर दी है और बहुत जल्द वे शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं. जिस कंपनी ने शाहरुख-अजय को पान मसाला एड के लिए कास्ट किया था, उसी कंपनी की तरफ से अब सलमान खान से भी संपर्क साधा गया है. जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, लोग अभी से मजे लेने लगे हैं. 

क्यों ट्रोल हो गए शाहरुख-अजय?

अब इतना सबकुछ इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि अजय-शाहरुख का पान मसाला वाला एड सिर्फ गलत वजहों से ट्रेंड हुआ है. मजेदार मीम्स के जरिए बताया जा रहा है कि शाहरुख भी अजय की राह पर चल दिए हैं. अजय तो पहले से ही पान मसाले का एड किया करते थे, लेकिन अब शाहरुख को भी इसका हिस्सा बना लिया गया है. मीम में बताया गया है कि अजय की वजह से शाहरुख भी बिगड़ गए हैं. वहीं कुछ तो ऐसे भी यूजर्स हैं जो इस कंपनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनकी नजरों में जो काम बॉलीवुड नहीं कर पाया, उसे एक कंपनी ने एड के जरिए कर दिखाया. मालूम हो कि शाहरुख-अजय के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं, ऐसे में दोनों को साथ लाना बड़ी बात है.

Advertisement

सलमान की अपकमिंग फिल्में

सलमान खान की बात करें तो वे टाइगर 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर इस इलायची एड की शूटिंग कर सकते हैं. तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब मेकर्स सलमान का शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं. वर्क फ्रंट पर सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की वजह से खबरों में हैं. फिल्म को इसी साल ईद पर रिलीज किया जा रहा है.


 

Advertisement
Advertisement