scorecardresearch
 

Ajay Devgn की फिल्म ने पहले हफ्ते में की शानदार कमाई, अब नई फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी Shaitaan

ओपनिंग वीकेंड में ही 55 करोड़ का कलेक्शन करके हिट हो चुकी अजय देवगन की इस फिल्म ने अब थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. एक हफ्ते में 'शैतान' ने दमदार कमाई तो की ही और अब नई फिल्मों को भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
'शैतान' में अजय देवगन और ज्योतिका
'शैतान' में अजय देवगन और ज्योतिका

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म में उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका और आर माधवन भी हैं. माधवन के भयानक विलेन एक्ट ने ट्रेलर में ही लोगों को दिखा दिया था कि फिल्म में वो क्या करने वाले हैं. और दर्शकों की ये उम्मीद सही भी साबित हुई. 

Advertisement

शुक्रवार को क्रिटिक से मिले अच्छे रिव्यू और जनता से मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर शुरू किया. फिल्म ने लगातार थिएटर्स में जनता को एक सॉलिड हॉरर फील दिया और पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया. ओपनिंग वीकेंड में ही 55 करोड़ का कलेक्शन करके हिट हो चुकी अजय देवगन की इस फिल्म ने अब थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. एक हफ्ते में 'शैतान' ने दमदार कमाई तो की ही और अब नई फिल्मों को भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. 

पहले हफ्ते में ही सुपरहिट हुई 'शैतान'
55 करोड़ के शानदार वीकेंड कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली 'शैतान' ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी गिरावट देखी. रविवार को 20 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद सोमवार को इसने 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया. इन दो दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60% की गिरावट देखी, मगर इसके बाद पूरे कामकाजी हफ्ते में हर दिन करीब 6 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करना जारी रखा. 

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार को भी फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंची है. यानी 4 वर्किंग डेज में फिल्म ने ऑलमोस्ट 26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. पहला हफ्ता पूरा होने के बाद 'शैतान' का नेट कलेक्शन 81 करोड़ रुपये के करीब है. रिपोर्ट्स के हिसाब से 60-65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले हफ्ते में ही सुपरहिट हो चुकी है. 

नई फिल्मों के लिए चैलेंज बनेगी 'शैतान'
अजय की फिल्म शुक्रवार से थिएटर्स में अपना दूसरा हफ्ता शुरू कर रही है. ये शुक्रवार इसके सामने दो नई फिल्में थिएटर्स में होंगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर' इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं. मगर इन दोनों ही फिल्मों के लिए बहुत खास माहौल बनता नहीं नजर आ रहा. रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ अगर अच्छा रहा तो भले दोनों में से कोई एक फिल्म थोड़ा सॉलिड बिजनेस कर जाए, मगर फिर भी सॉलिड तारीफों के बल पर चल रही 'शैतान' दोनों नई रिलीज को कड़ी टक्कर देगी. 

शनिवार-रविवार को अजय की फिल्म का कलेक्शन अच्छा जंप लेता दिखेगा और ये नई फिल्मों के लिए और भी बड़ी परेशानी बनेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नए वीकेंड में 'शैतान' क्या कमाल करती है. जिस तरह से ये फिल्म बिजनेस कर रही है, पूरा चांस है कि दूसरे वीकेंड में इसका नेट कलेक्शन 110 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement