अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' की काफी चर्चा हो रही है. लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड स्टार ने हॉरर फिल्म में लीड रोल करने का रिस्क लिया और अजय का ये रिस्क कामयाब भी हो गया है. उनके साथ फिल्म में फीमेल लीड रोल में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका हैं और कहानी में विलेन का रोल आर माधवन ने निभाया है.
माधवन के काम को खास चर्चा मिल रही है और लोगों को उनका शैतानी अवतार काफी पसंद आ रहा है. अजय की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' जनता का दिल तो जीत ही रही है, मगर बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का पहला वीकेंड बहुत दमदार रहा.
हालांकि, फिल्म का आगे क्या होगा ये मंडे टेस्ट में तय होना था. और इस टेस्ट में 'शैतान' थोड़ी सी स्लो पड़ती नजर आई. लेकिन ये हल्की सी मंदी भी अजय की फिल्म का कोई बड़ा नुकसान नहीं करने वाली. आइए बताते हैं कैसे.
मंडे टेस्ट में स्लो पड़ी 'शैतान'
अजय की फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी और हिट साबित हो गई. शुक्रवार से रविवार तक 'शैतान' का नेट इंडिया कलेक्शन 55 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं और इसके लिए वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोमवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रहेगी.
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'शैतान' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी मंडे को फिल्म की कमाई में, संडे के मुकाबले करीब 60% की कमी आई है. ये गिरावट मंडे को कलेक्शन में आने वाली नॉर्मल कमी से थोड़ी ज्यादा है. मगर क्या इसका मतलब है कि 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है?
अभी भी दमदार रहेगी 'शैतान' की रफ्तार
फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन, 15.21 करोड़ के मुकाबले देखें तो ये गिरावट करीब 50% से कम है. इस साल बॉलीवुड को मिली हिट फिल्मों का ट्रेंड देखें तो 'शैतान' भी असल में पिछली हिट्स के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करती नजर आ रही है. ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को देखें तो इसने रविवार के 29 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को 8 करोड़ रुपये कमाए थे. मंडे को फिल्म 70% से ज्यादा गिर गई थी.
इसी तरह शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' भी मंडे को 65% के करीब गिरावट के साथ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था.
सैकनिल्क कीक रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार के लिए 'शैतान' की एडवांस बुकिंग, सोमवार से थोड़ी ज्यादा है. जहां तीसरे दिन अजय की फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1.15 करोड़ के करीब था, वहीं चौथे दिन ये आंकड़ा 1.19 करोड़ के लगभग है.
इससे सीधा इशारा मिलता है कि अजय देवगन की 'शैतान' ने मंडे को जितना कलेक्शन किया है, मंगलवार को भी लगभग उसी लेवल पर बरकरार रहेगी. पहले 4 दिन के बाद 'शैतान' ने 63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब से अजय की फिल्म पहले हफ्ते में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने के लिए तैयार नजर आ रही है.
करीब 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'शैतान', पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने वाली है. ऐसे में ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि फिल्म कितनी जल्दी 100 करोड़ तक पहुंचती है.