बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने पूरे धमाके के साथ थिएटर्स में दम दिखाना शुरू कर दिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जनरली हॉरर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत धुआंधार सफलता नहीं मिलती है. मगर अजय की फिल्म इस नियम को तोड़ने जा रही है.
सुपरनेचुरल थ्रिलर 'शैतान' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में भीड़ जुटाना शुरू कर दिया था. अब फिल्म जबरदस्त कामयाबी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है. 'शैतान' को मिलाकर इस साल अजय के खाते में 5 फिल्में हैं. इस साल की उनकी पहली रिलीज 'शैतान' ने ओपनिंग वीकेंड में ही ये ट्रेलर दिखा दिया है कि अजय इस साल क्या कमाल करने वाले हैं. अजय की ये फिल्म उनके लिए कुछ सॉलिड रिकॉर्ड लेकर आई है.
2024 का दूसरा टॉप वीकेंड
ये साल अपने तीसरे महीने में पहुंच चुका है और बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से ज्यादा ऐसी फिल्में नहीं आई हैं जो बहुत बड़ी कमाई कर सकें. ऐसे में ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के बाद कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिसका वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये हुआ हो. अब अजय की फिल्म ने ये कमाल किया है. 'शैतान' का वीकेंड कलेक्शन, 55.13 करोड़ रुपये, इस साल का दूसरा टॉप वीकेंड कलेक्शन है.
लॉकडाउन के बाद से अजय का खाता देखें तो उनकी तीन फिल्में 'रनवे 34', 'थैंक गॉड' और 'भोला' थिएटर्स में बहुत खास कमाल नहीं कर पाईं. 'दृश्यम 2' लॉकडाउन एक बाद अजय की अकेली हिट है, इसका वीकेंड कलेक्शन 64 करोड़ रुपये था. 'शैतान' लॉकडाउन के बाद अजय का दूसरा टॉप वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है.
अजय को दो साल बाद मिलेगी हिट
बॉक्स ऑफिस पर अजय की आखिरी हिट 'शैतान' दो साल पहले आई थी. अब अजय नए साल की शुरुआत हिट से करने जा रहे हैं. पहले वीकेंड में ही 55 करोड़ कमा चुकी 'शैतान' का जैसा वर्ड ऑफ माउथ है,ये फिल्म कामकाजी दिनों में भी थिएटर्स में डटी रहेगी.
सोमवार को 8-9 करोड़ की रेंज में कमाई भी 'शैतान' को दमदार तरीके से आगे ले जाएगी और फिलहाल ऐसा मुश्किल नहीं नजर आ रहा. पहले हफ्ते में ही 'शैतान' 75 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन कर सकती है. 60-65 करोड़ रुपये में बनी बताई जा रही ये फिल्म पहले ही हफ्ते में हिट होने के लिए तैयार है.
सबसे बड़ी हॉरर फिल्म बनेगी 'शैतान'
2010 के बाद से देखें तो बॉलीवुड में प्योर हॉरर फिल्मों से ज्यादा फोकस हॉरर कॉमेडी पर रहा है. ऐसे में इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा कमाऊ हॉरर फिल्में नहीं मिली हैं. ऐसे में अजय की फिल्म, सबसे बड़ी हॉरर फिल्म बनने के लिए तैयार है. दो हफ्ते बाद 'शैतान' बड़े आराम से 100 करोड़ रुपये का मार्क क्रॉस कर सकती है. 2010 के बाद से हॉरर फिल्मों के टॉप कलेक्शन देखें तो 'शैतान 'अभी से इसमें दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है:
1. राज 3- 70 करोड़ रुपये
2. शैतान- 55 करोड़ रुपये* (अभी थिएटर्स में)
3. रागिनी एम.एम.एस. 2- 46.78 करोड़ रुपये
4. भूत पार्ट 1- 30.68 करोड़ रुपये
5. एक थी डायन- 26.81 करोड़ रुपये
अजय की फिल्म बहुत जल्दी इस लिस्ट में टॉप पर पहुंची नजर आएगी. हॉरर फिल्म का इस तरह दमदार कमाई करना इस जॉनर में इंडस्ट्री की दिलचस्पी फिर से पैदा करेगा और इस तरह की और भी फिल्में बनती नजर आ सकती हैं.
अजय के पास इस साल इंडस्ट्री का सबसे कमाऊ स्टार बनने का मौका है. 'शैतान' से अजय बॉक्स ऑफिस को बड़े आराम से 150 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. ऐसे में अपनी बाकी रिलीज के साथ उनके पास पूरा मौका होगा कि वो इंडस्ट्री को 1000 करोड़ का रेवेन्यू लाकर दे सकते हैं.