scorecardresearch
 

एक दशक बाद हफ्ते में 30 करोड़ कमाने के लिए जूझ रहीं अजय देवगन की फिल्में, 'दृश्यम 2' से बदलेगी कहानी?

अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'थैंक गॉड' को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. पहले दिन ही धीमी शुरुआत के बाद, 7वें दिन तक आते आते 'थैंक गॉड' की कमाई बहुत तेजी से गिरी है. इससे पहले अजय देवगन की 'रनवे 34' की कमाई भी बहुत कम रही थी. 2022 में अजय की फिल्मों ने जिस तरह स्ट्रगल किया है, वैसा आखिरी बार 2012 में देखने को मिला था.

Advertisement
X
'थैंक गॉड' में अजय देवगन
'थैंक गॉड' में अजय देवगन

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. रिलीज से पहले माना जा रहा था कि 25 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को 'थैंक गॉड' तगड़ी टक्कर देने वाली है. लेकिन एक हफ्ते बाद फिल्म की कमाई कुछ और ही कह रही है. 

Advertisement

दिवाली पर अजय देवगन का रिकॉर्ड बहुत तगड़ा रहा है. उनकी 'ऑल द बेस्ट' 'सन ऑफ सरदार' और 'गोलमाल 3' जैसी फिल्मों ने दिवाली पर धुआंधार कमाई की. अजय देवगन की दिवाली रिलीज कभी फ्लॉप नहीं हुईं. यहां तक कि 2016 में आई शिवाय ने भी एवरेज कलेक्शन कर लिया था और फ्लॉप कहलाने से बाल बाल बच गई. लेकिन बॉक्स ऑफिस आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि 'थैंक गॉड' अजय देवगन की पहली दिवाली फ्लॉप बन सकती है. इस साल अजय की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह स्ट्रगल किया है, वैसा आखिरी बार 10 साल पहले हुआ था. 

एक हफ्ते में 30 करोड़ का कलेक्शन हुआ मुश्किल 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'थैंक गॉड' का कलेक्शन 7 दिन में करीब 31 करोड़ रुपये पहुंचा है. ये हाल तब है पहले दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. 'थैंक गॉड' के 7वें दिन यानी सोमवार का कलेक्शन 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सका. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि 2022 में ये अजय की पहली फिल्म है जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ के पार गया है. इस साल उनकी पहली रिलीज 'रनवे 34' एक हफ्ते में 22.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी. 

Advertisement

अजय की आखिरी फिल्म जो एक हफ्ते में 30 करोड़ भी नहीं कमा सकी, 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था 'तेज' और इसमें अजय के साथ अनिल कपूर और कंगना रनौत भी थे. 'तेज' ने एक हफ्ते में 14.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

अजय के सबसे कम फर्स्ट वीक कलेक्शन 
पिछले 10 साल में अजय देवगन की सबसे कम फर्स्ट वीक कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से, दो फिल्में इसी साल आई हैं. पूरी लिस्ट कुछ इस तरह है: 

तेज (2012) - 14.90 करोड़ रुपये 
रनवे 34 (2022) - 22.25 करोड़ रुपये 
थैक गॉड (2022) - 31 करोड़ रुपये (अनुमानित)
दृश्यम (2015) - 36.65 करोड़ रुपये 
एक्शन जैक्सन (2014) - 45.16 करोड़ रुपये 

क्या 'दृश्यम 2' से बदलेगा माहौल? 
इस साल अजय की एक और फिल्म अभी रिलीज के लिए बाकी है. 18 नवंबर को उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था और इसे जनता से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. 'दृश्यम 2' में अजय के साथ तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे दमदार एक्टर्स तो हैं ही, ऊपर से ये उनकी एक अच्छी हिट फिल्म का सीक्वल है. इसलिए 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर अजय के लिए कुछ राहत लेकर आ सकती है. इस साल दो फ्लॉप फिल्मों और अजय के अचानक कम हुए बॉक्स ऑफिस पावर को संभालने के लिए 'दृश्यम 2' का हिट होना बहुत जरूरी भी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement